नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं व आम जनता को धमकाया जा रहा है. कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है और भाजपा कार्यकर्ताओं को खुली छूट दी जा रही है.
अरविंद केजरीवाल ने X पर 'अमित शाह की गुंडागर्दी अभियान' भी शुरू किया है. साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि दिल्ली में चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही. कुछ स्थानों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं हुई हैं. उनका आरोप है कि अमित शाह द्वारा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसपर कोई कार्रवाई न करें. वहीं जनता से अपील की है कि अगर किसी के साथ दुर्व्यवहार या धमकी जैसी घटनाएं होती हैं तो वे इसे सोशल मीडिया पर उजागर करें, जिससे इसे पूरा देश देख सके.