देहरादून:अक्सर उम्र के आखिरी पड़ाव पर बुजुर्गों का मन या तो भक्ति में लगता है, या अपने नाती पोतों में. लेकिन 81 बरस की बुजुर्ग महिला की आंखें तरस गई हैं, एक खास चेहरे को देखने के लिए. ये महिला उस शख्स से मिलना चाहती हैं और अपना सब कुछ उन्हें सौंप देना चाहती हैं. ये खास व्यक्ति हैं नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी.
पुष्पा मुंजियाल के पास है 50 लाख की एफडी:कहानी है 81 वर्षीय पुष्पा मुंजियाल की जो देहरादून के डालनवाला क्षेत्र स्थित प्रेम धाम आश्रम में रहती हैं. पुष्पा मुंजियाल की आंखों की रोशनी नहीं है लेकिन उनके पास कुछ सोने के गहने और करीब 50 लाख की FD (फिक्स्ड डिपॉजिट) हैं, जो वो अपने प्रिय नेता राहुल गांधी को सौंपना चाहती हैं. राहुल गांधी से मिलने की इच्छा बुजुर्ग महिला कई बार जता चुकी हैं. उन्होंने अपनी कुछ सोने की ज्वेलरी और एफडी (जो चालू हालत में हैं), में राहुल गांधी को नॉमिनी बनाया है.
'पुष्पा दादी' को राहुल गांधी का इंतजार:बुजुर्ग महिलापुष्पा का कहना है कि जब राहुल गांधी से मिलेंगी, तो इस संपत्ति को उनके सुपुर्द कर देंगी. दरअसल, वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों से मिलने समाज सेवी नंदिता पोखरियाल पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पुष्पा समेत अन्य बुजुर्गों के सुख-दुख बांटे. इस दौरान पुष्पा ने उन्हें बताया कि वह गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज खुदबुड़ा मोहल्ला में पढ़ाती थीं. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपनी संपत्ति में से 25 लाख रुपए दून अस्पताल को भी डोनेट किये.
बुजुर्ग महिला ने राहुल गांधी के परिवार से पुराने संबंध बताए:पुष्पा मुंजियाल ने बताया कि-
राहुल गांधी खानदानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए मैंने अपनी संपत्ति का वारिस राहुल गांधी को चुना. पहले मुझे ख्याल आया कि अपनी जीवन भर की जमा पूंजी प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी के नाम कर देती हूं. लेकिन पता नहीं वो कहां हैं. इसलिए मैंने अपनी सब सेविंग्स में नॉमिनी राहुल गांधी को बना दिया. राहुल गांधी के परिवार से हमारे पिता के पारिवारिक संबंध रहे हैं. मैं राहुल गांधी के विचारों से भी बहुत प्रभावित हूं. यही कारण था कि मैंने राहुल गांधी को अपने वारिस के रूप में चुना है.
-पुष्पा मुंजियाल, बुजुर्ग महिला-
साल 2022 में बनाई थी वसीयत:दरअसल, साल 2022 में पुष्पा मुंजियाल ने उनकी सारी संपत्ति राहुल गांधी के नाम कर दी थी. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर जाकर संपत्ति का वसीयतनामा उनको सौंपा था. ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने तब (2022 में) बताया था कि, पुष्पा मुंजियाल ने अपने बैंक का अकाउंट नंबर और लॉकर नंबर वसीयतनामे में लिखा है. राहुल गांधी को नॉमिनी बनाया गया है. कोर्ट से रजिस्टर्ड कराने के बाद महिला ने वसीयत प्रीतम सिंह को सौंपी है.