चमोली/अल्मोड़ा/काशीपुर:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्टार प्रचारक मैदान में उतर गए हैं. आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीट पर धुआंधार प्रचार किया. इस दौरान राजनाथ सिंह कांग्रेस पर भी जमकर बरसे.
कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले:दरअसल, गौचर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में जनसभा की. जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करता आ रहा है. इसलिए यह प्रदेश खास है. इसके अलावा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक सरकार चलाई, जिनमें कई घोटाले हुए.
डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस:मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसी भी मंत्री के ऊपर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. राजनाथ सिंह ने कहा जैसे दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया, वैसे ही कांग्रेस लुप्त हो जाएगी. हरीश रावत ने खुद ही कह दिया कांग्रेस सुस्त हो गई है. कांग्रेस बिग बॉस शो का घर बनी है. हर दिन एक दूसरे के कपड़े फाड़ रही है.