केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ पर बरछी से हमला. (Video Credit; ETV Bharat) चित्रकूट :अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण पटेल पर मंगलवार को जानलेवा हमला किया गया. अनुप्रिया के पति और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के बड़े भाई धान की रोपाई के लिए मजदूर लेने के लिए निकले थे. इसी दौरान उन पर बरछी से हमला किया गया. गंभीर रूप से घायल अरुण पटेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.
घटना चित्रकूट के थाना रैपुरा क्षेत्र की है. घायल अरुण पटेल ने बताया कि घटना दिन की करीब 11.30 बजे की है. वह धान रोपाई के लिए मजदूर लेने जा रहे थे. इसी दौरान गांव के रमेश शुक्ला के पुत्र बड़कू ने उन पर रंजिश को लेकर बरछी से हमला कर दिया. आशंका जताई कि उन पर जानलेवा हमलेके पीछे और भी लोगों का हाथ हो सकता है.
अपना दल कोटे से उत्तर प्रदेश सरकार में केंद्रीय मंत्री आशीष पटेल के बड़े भाई अरुण पटेल उर्फ मुन्ना पैतृक गांव हनुमानगंज में रहते हैं. उनकी पत्नी ग्राम प्रधान भी हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक चित्रकूटअरुण कुमार सिंह ने बताया बड़कू शुक्ला मजदूरों का काम बंद करवा कर ले जा रहा था, जिस पर प्रधान पति अरुण पटेल ने विरोध किया. इसी बात पर बड़कू शुक्ला ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए हैं. बताया कि अरुण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही हमलावर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इधर अरुण की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : चित्रकूट पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, युवक के परिजनों से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात