दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़की ने 'बेलन' से की पिता की हत्या, प्रेम संबंध के चलते उठाया कदम - Daughter Kills Father - DAUGHTER KILLS FATHER

Daughter Kills Father: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले कस्बे में एक लड़की ने अपने पिता की बेलन से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक उसके पिता अपनी बेटी के प्रेम संबंध के खिलाफ थे.

Daughter Kills Father
लड़की ने 'बेलन' से की पिता की हत्या (सांकेतिक तस्वीर IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 18, 2024, 4:15 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:12 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के मदनपल्ले कस्बे में एक सरकारी शिक्षक की मौत के पीछे का रहस्य सुलझ गया है. पुलिस जांच से पता चला है कि मृतक की बेटी ने ही अपने पिता की हत्या की थी. जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी लड़की की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी कर रहे थे. यह घटना 13 जून को हुई थी.

इस मामले में सोमवार को डीएसपी प्रसाद रेड्डी ने कहा कि मृतक एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में काम करते थे. उनकी पत्नी लता की डेढ़ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी. इसके बाद से वे अपनी इकलौती बेटी के साथ घर पर रहते थे, जिसने बीएससी और बीएड की पढ़ाई की है.

बेलन से पिता पर हमला
पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने पिता पर उस समय बेलन से हमला कर दिया, जब वह गहरी नींद में सो रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लड़की का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था और उसके पिता उससे नाराज थे. उनका कहना है कि आरोपी लड़की ने अपने प्रेमी युवक को पैसे के साथ-साथ मां के जेवर भी सौंप दिए थे.

पिता ने बेटी को डांटा
युवक ने सोने के इन जेवर को गिरवी रखकर लगभग 11 लाख रुपए का कर्ज लिया था, जब पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने अपनी बेटी को डांटा और उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश शुरू कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक ने अपनी बेटी द्वारा दिए गए पैसों के बारे में युवक से बात की और कथित तौर पर उस व्यक्ति को पुलिस स्टेशन ले गया, जहां उसे चेतावनी दी गई और छोड़ दिया गया.

फिलहाल पुलिस ने हत्या यूज किए गए हथियार को जब्त कर लिया है और आरोपी लड़की को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. डीएसपी प्रसाद रेड्डी ने कहा कि वह साजिश की संभावना सहित सभी ऐंगल की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गंभीर चोटों के कारण लड़की के पिता की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हत्या के दिन पड़ोसियों ने चीखें सुनीं और जाकर देखा तो मृतक खून से लथपथ पड़ा था.

गौरतलब है कि लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता गिरकर घायल हो गए हैं. हालांकि, जब पुलिस ने अपने तरीके से जांच की और निष्कर्ष निकाला कि लड़की ने ही अपने पिता की हत्या की है.

यह भी पढ़ें- यूपी की सबसे बड़ी साइबर ठगी : AKTU के खाते से 120 करोड़ रुपये का गबन, बैंक को ऐसे दिया झांसा, पूरी स्क्रिप्ट फिल्मी

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details