अलवर. जालोर में मटके को हाथ लगाने पर दलित छात्र से मारपीट जैसी घटना के अलवर में भी देखने को मिली है. यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के मंगलेशपुर गांव की है, जहां गांव के एक दबंग ने स्कूल के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी-पीने के लिए आए दलित छात्र के साथ बाल्टी को हाथ लगाने पर बेरहमी से मारपीट कर डाली. घटना की जानकारी जब दलित छात्र के माता-पिता को लगी तो वो उलाहना देने के लिए दबंग के पास पहुंचे तो आरोपी ने उनको भी जान से मारने की धमकी दे डाली.
इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने भी कन्नी काटते हुए कहा कि ये मामला पुलिस से जुड़ा हुआ है. जिसके बाद दलित छात्र के पिता पन्नालाल पुत्र गिर्राज प्रसाद ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें लिखा है कि उनका बेटा चिराग 4 कक्षा में पढ़ता है. शनिवार सुबह 9 बजे स्कूल पढ़ने के लिए गया था. करीबन 10 बजे जब बेटे को प्यास लगी तो वह पानी पीने के लिए स्कूल की बाउंड्री के अंदर लगे हैंडपंप पर पानी-पीने के लिए गया.
पढ़ें :Dalit Student Beaten For Water : स्कूल में मटके का पानी पीया तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, केस दर्ज