उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

कानपुर के पास पटरी पर फिर मिला सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन - Cylinder found on tracks in Kanpur

मुंबई से लखनऊ आ रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कानपुर के नजदीक पटरी पर मिला अग्निशामक सिलेंडर. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी. रेलवे के अधिकारी कर रहे मामले की जांच.

Etv Bharat
एक और साजिश का खुलासा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 10:19 PM IST

कानपुर: यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान चौथी ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है. इस बार निशाने पर रही मुंबई से लखनऊ आ रही पुष्पक एक्सप्रेस. जिसमें रविवार की सुबह 4 बजे कानपुर से सटे भीमसेन स्टेशन के पास ट्रैक पर फायर एक्सटिंग्विशर मिला. जानकारी के मुताबिक कानपुर के भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच का मिला अग्निशामक यंत्र कैरिज एंड वैगन गोरखपुर का है. ऐसे बताया जा रहा है कि शायद ये किसी ट्रेन से गिरा है.

बता दें कि रेलवे इस समय आतंकियों के निशाने पर है, लगातार रेलवे ट्रैक को आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं. बीते 17 अगस्त को भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन के कुल 22 डिब्बे डिरेल हुए थे. वही उसके कुछ दिनों बाद ही कानपुर से नजदीक शिवराजपुर के पास कालिंद्री एक्सप्रेस के आगे एक सिलेंडर मिला था. जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आतंकी घटना होने की आशंका जताई थी. वहीं सेंट्रल एजेंसी एटीएस, आईबी और रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.

रविवार सुबह कानपुर के नजदीक भीमसेन स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो मुंबई से कानपुर आ रही थी, ट्रेन के आगे तभी पटरी पर फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर रखा मिला. जैसे ही लोको पायलट को रेल पटरी पर कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. वही इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि, अग्निशामक सिलेंडर पर कैरिज एंड वैगन गोरखपुर का है. शायद ये किसी ट्रेन से गिरा है. बाकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:24 घंटे में 3 ट्रेनें पलटाने की साजिश: बलिया, मिर्जापुर के बाद महोबा में भी ट्रैक पर मिला सीमेंट का पिलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details