कानपुर: यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान चौथी ट्रेन को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है. इस बार निशाने पर रही मुंबई से लखनऊ आ रही पुष्पक एक्सप्रेस. जिसमें रविवार की सुबह 4 बजे कानपुर से सटे भीमसेन स्टेशन के पास ट्रैक पर फायर एक्सटिंग्विशर मिला. जानकारी के मुताबिक कानपुर के भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच का मिला अग्निशामक यंत्र कैरिज एंड वैगन गोरखपुर का है. ऐसे बताया जा रहा है कि शायद ये किसी ट्रेन से गिरा है.
बता दें कि रेलवे इस समय आतंकियों के निशाने पर है, लगातार रेलवे ट्रैक को आतंकी अपना निशाना बना रहे हैं. बीते 17 अगस्त को भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती ट्रेन के कुल 22 डिब्बे डिरेल हुए थे. वही उसके कुछ दिनों बाद ही कानपुर से नजदीक शिवराजपुर के पास कालिंद्री एक्सप्रेस के आगे एक सिलेंडर मिला था. जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आतंकी घटना होने की आशंका जताई थी. वहीं सेंट्रल एजेंसी एटीएस, आईबी और रेलवे पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस मामले में कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था.