कौशांबीः जिले में रविवार भोर 3 बजे कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई. इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के शिकार युवकों में एक भाजपा पदाधिकारी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के फ़क़ीर बख्श का पूरा के पास की है. यहां पर सिंघिया गांव के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा और करारी थाना क्षेत्र के अइडहरा गांव के मनीष मौर्य कार से बीमार दोस्त को दिखाने बनारस गए हुए थे.
देर रात लगभग 3 बजे वे लौट रहे थे, तभी अचानक चमरुपुर गांव के पास कोहरे के चलते कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने धीरज कुशवाहा और मनीष मौर्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के मुताबिक थाना कोखराज अंतर्गत एक चार पहिया वाहन के पेड़ में टकरा जाने से तीन लोग घायल हुए थे. उन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया था. उपचार के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है. शवों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.