फतेहपुर : दिल्ली से महाकुंभ के लिए निकला श्रद्धालुओं का जत्था फतेहपुर में हादसे का शिकार हो गया. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर क्षेत्र के दूधिकगार मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस डंपर से टकरा गई. इस हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया.
मृतकों में बस चालक विवेक, प्रेमकांत झा और दिगम्बर झा शामिल हैं. एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायल यात्रियों में गोपालगंज की रुक्मणी देवी और अनूप कुमार झा भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली के मोहन गार्डन से ट्रैवलर बस में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे.
इस बारे में थाना अध्यक्ष कल्याणपुर विनोद मिश्र ने बताया कि जांच की जा रही है. डंपर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद डंपर चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. वहीं, इस बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरी ने बताया कि घायल चार लोगों की मौत हो चुकी है. 12 लोग एडमिट हैं, उसमें से तीन लोगों को रेफर कर रहे हैं, जिनकी हालत गंभीर है. यह लोग दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे.
दुर्घटना के बारे में एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि ट्रैवलर बस दिल्ली से प्रयागराज जा रही थी. ट्रेवलर में 21 लोग सवार थे. घायलों को पहले गोपालगंज सीएससी में एडमिट कराया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की और मृत्यु हो गई.
हादसे में जिनकी हुई मौत
विवेक सिंह पुत्र इंद्र सिंह (28) जोहनीपुर, खजानी नगर, नई दिल्ली
विमल चंद्र झा पुत्र श्याम चंद्र झा (52) मोहन गार्डन उत्तम नगर राधे एंक्लेव, नई दिल्ली
दिगंबर झा जागेश्वर झा (60) मोहन गार्डन उत्तम नगर राधे एंक्लेव, नई दिल्ली
प्रेमकांत झा पुत्र दक्कन झा (55) मोहन गार्डन उत्तम नगर राधे एंक्लेव, नई दिल्ली
गंभीर घायल
मीरा देवी पत्नी जगन्नाथ (50)
रीता देवी पत्नी सतीश मिश्रा (45)
जय नाथ झा पत्नी बुद्धिलाल झा (55)
घायल
सतीश मिश्रा पुत्र चंद्रकांत मिश्रा (50)
बीना देवी पत्नी प्रेमकांत झा (50)
जय लक्ष्मी देवी पत्नी विष्णु कांत (60)
वेदना झा पत्नी अनूप कुमार झा (45)