उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर में सिलेंडर फटा, मकान जमींदोज, महिला-बच्चों समेत 5 की मौत, मलबे में दबे कई लोग

CYLINDER EXPLODED : सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान, अफसरों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बुलंदशहर में सिलेंडर फटा.
बुलंदशहर में सिलेंडर फटा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 8 hours ago

बुलंदशहर:जिले के सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से मकान धराशायी हो गया. धमाके के बाद जमींदोज हुए मकान के मलबे में दबकर कई लोगों की जान चली गई. फिलहाल महिला-बच्चों समेत 5 लोगों के शव निकाले गए हैं. कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. इधर, सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बचाव कार्य जारी है.

बुलंदशहर में सिलेंडर फटने के मकान ध्वस्त हो गया. (Video Credit; ETV Bharat)

बताते हैं कि आशापुरी कॉलोनी स्थित मकान में सोमवार देर शाम जोरदार धमाका हुआ. करीब 8 बजे के करीब सिलेंडर में यहां धमाका हो गया. धमाके से पूरा मकान धराशायी हो गया. इसमें मकान में मौजूद कई लोग दब गए. तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर दौड़े. कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हुआ. अभी तक महिला-बच्चों समेत 5 लोगों के शव बाहर निकाले जा सके हैं. बताते हैं कि मलबे में अभी कई और लोग भी दबे हो सकते हैं.

लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही है. वहीं इस घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को बचाव राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. अभी भी मौके पर राहत कार्य जारी है. धमाके से आसपास के लोगों में काफी दहशत है. इसका असर करीब की इमारतों पर पड़ने की भी बात कही जा रही है. अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं. वहीं मलबा लगातार हटाया जा रहा है, जिससे दबे लोगों की जान बचाई जा सके.

यह भी पढ़ें :बनारस में ट्रेन की चपेट में आया परिवार, महिला-बच्ची की मौत, पिता और बेटा घायल

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details