दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'फेंगल' पुडुचेरी के पास स्थिर, अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना: आईएमडी - HEAVY RAIN FORECAST FOR TAMIL NADU

चक्रवात फेंगल के कारण भारी बारिश और तेज हवाओं ने शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी को प्रभावित किया.

HEAVY RAIN FORECAST FOR TAMIL NADU
भारतीय सेना के जवान रविवार को पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के बाद बाढ़ग्रस्त इलाके से लोगों को बचाते हुए. (PTI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Dec 1, 2024, 3:45 PM IST

चेन्नई:पुडुचेरी के निकट शनिवार को पहुंचा चक्रवात 'फेंगल' केंद्र शासित प्रदेश के पास स्थिर बना हुआ है. अगले तीन घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी. इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर निलंबित हवाई सेवाएं शनिवार आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गईं लेकिन कई उड़ानें रद्द कर दी गईं या उनमें देर हुई.

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने रविवार सुबह साढ़े सात बजे ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि चक्रवात 'फेंगल' ने शनिवार शाम साढ़े पांच बजे पुडुचेरी के पास पहुंचना शुरू किया था और 'रात साढ़े 10 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच' यह प्रक्रिया पूरी हुई. यह अब पुडुचेरी के करीब है.

तमिलनाडु, पुडुचेरी में बारिश, चक्रवाती तूफान 'फेंगल' पहुंचा. (PTI)
एनडीआरएफ के जवान पुडुचेरी में शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को चक्रवात फेंगल के आने के दौरान भारी बारिश के बीच उखड़े हुए पेड़ों को हटाते हुए. (PTI)
एनडीआरएफ के जवान पुडुचेरी में शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को चक्रवात फेंगल के आने के दौरान भारी बारिश के बीच उखड़े हुए पेड़ों को हटाते हुए. (PTI)
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में शनिवार को चक्रवात फेंगल के आने से पहले ऊंची लहरों के बीच लोग समुद्र तट पर मिट्टी के कटाव से गुजरते हुए. (PTI)

उन्होंने कहा कि इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर तटीय तमिलनाडु तथा पुडुचेरी पर एक गहरे दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है. तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मैलम में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 50 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश हुई. पुडुचेरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2004 को केंद्र शासित प्रदेश में 21 सेमी बारिश हुई थी.

भारतीय सेना के जवान रविवार को पुडुचेरी में चक्रवात फेंगल के बाद बाढ़ग्रस्त इलाके से लोगों को बचाते हुए. (PTI)
तमिलनाडु और पुडुचेरी में लगातार भारी बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें (PTI)
एनडीआरएफ के जवान पुडुचेरी में शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को चक्रवात फेंगल के आने के दौरान भारी बारिश के बीच उखड़े हुए पेड़ों को हटाते हुए. (PTI)

ये भी पढ़ें

Last Updated : Dec 1, 2024, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details