झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी - THREE CYBER FRAUD ARREST IN RANCHI

रांची में बिहार के तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी किराए के मकान से ठगी का धंधा करते थे.

THREE CYBER FRAUD ARREST IN RANCHI
पुलिस की गिरफ्त में तीनों साइबर अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2025, 5:21 PM IST

रांची: राजधानी पुलिस ने साइबर थाने के सहयोग से नालंदा बिहार के तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तीनों साइबर अपराधी रांची में किराए का मकान लेकर वहां से साइबर ठगी का धंधा चला रहे थे. साइबर अपराधियों के अड्डे से कई डिजिटल एविडेंस भी बरामद किए गए हैं.

किराए के मकान में बनाया था अड्डा

साइबर पुलिस की सहयोग से रांची में बिहार के नालंदा के रहने वाले तीन साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि रांची के खेलगांव में कुछ साइबर अपराधी पनाह लिए हुए हैं. वहीं से देश भर में साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद रांची के सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें साइबर थाने की टीम भी शामिल थी.

साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई टीम को यह सूचना मिली कि खेलगांव इलाके में ही एक निर्माणधीन मकान में कुछ संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जो लैपटॉप और विभिन्न तरह के उपकरण का प्रयोग दिन भर करते रहते हैं.

जानकारी पुख्ता होने के बाद साइबर डीएसपी श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उस मकान पर छापा मारा और वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में तीनों साइबर अपराधी निकले. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बिहार के नालंदा के रहने वाले मनोरंजन कुमार, निक्कू कुमार और अखलेश कुमार शामिल हैं.

क्या-क्या हुआ बरामद
छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के पास से 6 आईफोन, 6 स्मार्टफोन, विभिन्न बैंकों के 9 एटीएम, फर्जी बैंक खाते और चेक बुक के साथ-साथ 16 सिम कार्ड और एक कार बरामद की गई है. रांची के डीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी रिलायंस फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन देने के साथ-साथ डायरेक्ट अपॉइंटमेंट, बैंक कस्टमर केयर, फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर आदि के विभिन्न प्रकार से एप बनाकर लोगों से साइबर ठगी किया करते थे. मामले को लेकर रांची के साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

नालंदा बन रहा है गढ़

बिहार का नालंदा जिला साइबर अपराधियों का नया गढ़ बनता जा रहा है. नालंदा के साइबर अपराधी हाल के दिनों में झारखंड में सबसे ज्यादा एक्टिव हुए हैं. खास कर राजधानी रांची में किराए का मकान लेकर सबसे ज्यादा नालंदा के साइबर अपराधी ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी आधा दर्जन नालंदा के साइबर अपराधी राजधानी रांची से गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-निरसा थाना और साइबर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर ठगों को भाड़े पर बैंक खाता उपलब्ध करवाता था बंगाल का रंजीत, बैंक मैनेजर से ठगे थे 23 लाख

बिहार-झारखंड से साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 31 सिम कार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details