छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

कोरिया में 25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, झारखंड के धनबाद से साइबर फ्रॉड गिरफ्तार - Cyber fraud Accused in korea

Cyber fraud Accused in korea केबीसी में लॉटरी का झांसा देकर कोरिया के शख्स से लाखों रुपये की ठगी की गई. इस केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने वीडियो कॉल कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. luring lottery in KBC

Cyber fraud Accused in korea
केबीसी में लॉटरी का झांसा देकर ठगी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 10:14 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 9:03 AM IST

कोरिया: कोरिया में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. आरोपियों ने कोरिया के एक शख्स को फोन कर केबीसी यानी की कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगने की बात कही. फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जून 2023 में व्हाट्सएप कॉल के जरिए एक शख्स ने कोरिया के सत्यम गुप्ता को फोन किया और खुद को केबीसी का मैनेजर बताया. उसने अपना नाम राणा प्रताप सिंह बताया और कहा कि आपको 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. इसके लिए आपको टैक्स जमा करना होगा.

लॉटरी के नाम पर टैक्स मांगा: आरोपी ने सत्यम गुप्ता से लॉटरी के नाम पर टैक्स की मांग की. उसने कहा कि अगर आपको 25 लाख रुपये की रकम चाहिए तो डेढ़ लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा. जिसके बाद सत्यम गुप्ता ने डेढ़ लाख रुपये आरोपी के खाते में जमा करा दिया. उसके बाद आरोपियों ने फिर 10 जून 2023 को कॉल किया और रकम की मांग की. जिसके बाद पीड़ित को शक हुआ और उसने 21 जुलाई को कोरिया थाने में केस दर्ज कराया.

साइबर फ्रॉड की शिकायत पर की गई जांच: कोरिया पुलिस ने साइबर फ्रॉड की शिकायत पर जांच शुरू की. नंबर को ट्रेस किया गया. जिसके बाद यह पता चला कि यह नंबर झारखंड के धनबाद का है. कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर कोरिया पुलिस की एक टीम को 16 मार्च को झारखंड के धनबाद और झरिया में भेजा गया. जहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम

  1. अमित साव, झरिया
  2. आकाश कुमार, झरिया
  3. मनीष कुमार, झरिया

आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धारा 120 बी, 419, 420 और 66 डी के तहत कार्रवाई की गई. सभी आरोपियों को कोरिया कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत ने तीनों को जेल भेज दिया है.

Mobile SIM Card: सिम कार्ड डीलर का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य, नियम तोड़ने पर लगेगा इतने लाख का जुर्माना

बिलासपुर में साइबर फ्रॉड, पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर शिक्षक से 11 लाख रुपये की ठगी

कांकेर में फर्जी पुलिस बनकर किया साइबर फ्रॉड, 4 लोग एमपी से गिरफ्तार

Last Updated : Mar 19, 2024, 9:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details