बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbery from Pujari house Bilaspur - ROBBERY FROM PUJARI HOUSE BILASPUR
बिलासपुर में एक पुजारी के घर से करोड़ों की लूट हो गई. जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर पुजारी के घर आए थे.
बिलासपुर में पुजारी के घर से करोड़ों की लूट (ETV Bharat)
बिलासपुर:बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक पुजारी के घर से करोड़ों की लूट का मामला सामने आया है. आरोपी क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर लग्जरी गाड़ी में आए. पुजारी को झांसे में लिया और लूट की वारदात को अंजाम देकर चलते बने. जानकारी के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर आए लुटेरे:दरअसल, ये पूरा मामला काली मंदिर माता चौरा के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाले कृष्ण कुमार काली मंदिर में पुजारी हैं. उन्होंने अपने घर में लूट की शिकायत सिरगिट्टी थाना में दर्ज कराई. पुजारी ने बताया कि 12 अगस्त को वो डुडेंरा मोहला परिवारिक कार्यक्रम में गए थे. 13 अगस्त की रात करीब 9 बजे वापस घर आए तो उनकी पत्नि गोमती मिश्रा ने बताया कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच 4 पुरूष और 2 महिला घर में घुस गए. घर में घुसे लोगों ने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया. सभी ने अपना आई कार्ड भी पुजारी की बीवी को दिखाया.
"एक कार में प्रार्थी के घर 5-6 लोग पहुंचे. सभी ने खुद को क्राइम ब्रांच वाला बताया. घर में रखा एक बॉक्स लेकर सभी चले गए. इसके बाद घरवालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घरवारों का कहना है कि लाखों का कैश और जेवर इस बॉक्स में था. कुल मिलाकर करोड़ों की रकम पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."-उमेश प्रसाद गुप्ता, सीएसपी, सिविल लाइन
जांच में जुटी पुलिस:इनमें दो महिलाओं ने घर की महिलाओं को डरा धमकाकर एक जगह रोके रखा. इस दौरान सकरी के रहने वाले विद्या प्रकाश पाण्डेय के जरिए उनके घर पर रखवाए हुए पेटी को लेकर लुटेरे भाग गए. घटना के बाद विद्या प्रकाश पाण्डेय को प्रार्थी ने फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी. तब विद्या प्रकाश पाण्डेय बताया कि ''पेटी के अंदर पैसा और जमीन संबंधी कागजात रखा हुआ था''. इधर, शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.