झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के चक्रव्यूह को नहीं तोड़ पाया अपराधी राहुल तुरी, एनकाउंटर में हुआ ढेर - CRIMINAL RAHUL TURI KILLED

झारखंड के रामगढ़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी को मार गिराया. ग्राउंड जीरो से रामगढ़ संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट.

CRIMINAL RAHUL TURI KILLED
एनकाउंटर स्थल पर रामगढ़ पुलिस और अपराधी राहुल तुरी की फाइल फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:30 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 7:41 PM IST

रामगढ़: जिले के कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर कर दिया. एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार हो गया. मारे गए अपराधी और गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल और भारी संख्या में मोबाइल बरामद किया गया है.

एनकाउंटर के बाद एनएचआरसी के नियमों का अनुपालन किया जा रहा है. मजिस्ट्रेट मौजूद हैं और उनकी देखरेख में डेड बॉडी को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हॉउस ले जाया जाएगा, जहां मेडिकल टीम मजिस्ट्रेट और वीडियोग्राफी कराते हुए पोस्टमॉर्टम करेगी.

ग्राउंड जीरो से जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत)
जानकारी के अनुसार रामगढ़ एसपी और हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश तुरी अपने साथी के साथ मुरपा क्षेत्र में बाइक से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा हुआ है. इसी सूचना पर पीछा करते हुए रामगढ़ एसपी पुलिस बल के साथ और हजारीबाग एसपी चरही थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मुरपा के घने जंगल वाले क्षेत्र में पहुंचे.

इसी दौरान राहुल तुरी उर्फ आलोक जी पहले तो भागने लगा और भागने के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जान बचाने के लिए एसपी के साथ चरही थाना प्रभारी गौतम ने भी जवाबी फायरिंग की और इस फायरिंग में राहुल तुरी को गोली लगी और ढेर हो गया. उसका एक साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि एक फरार हो गया.

राहुल तुरी उर्फ आलोक जी इन दिनों रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. उसने रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले में अपना साम्राज्य बनाने के लिए कई घटना को अंजाम दिया था. साथ ही साथ कई निर्दोष की हत्या भी कर चुका है. बीते दिनों उरीमारी के सीसीएलकर्मी सह विस्थापित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी जिम्मेवारी भी ली थी.

उसके बाद उसने कोयला क्षेत्र के कुछ जो इस घने जंगल में अपना डेरा जमाये रखा था. अलग-अलग मोबाइल और अलग-अलग नंबरों से ठेकेदारों और व्यवसाईयों को धमकी देकर लेवी वसूलता था और उसकी बात नहीं मानने पर घटना को अंजाम देता था. मूल रूप से वह लातेहार का रहने वाला था. उस पर रामगढ़, हजारीबाग और रांची जिले के कई थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने घटनास्थल पर ईटीवी भारत के संवादाता राजेश कुमार से बातचीत करते हुए कहा कि मारा गया अपराधी काफी काफी खूंखार था. हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस के संयुक्त अभियान में राहुल तुरी उर्फ आकाश जी एनकाउंटर में मारा गया. अपराधी राहुल तुरी उर्फ आकाश जी पर ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं वह अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह चलाता था.

हजारीबाग और रामगढ़ में व्यवसायियों, ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी वसूलता था लेवी नहीं देने पर उसकी निर्मम हत्या करता था. आकाश तुरी ने दो दिन पहले उरीमारी थाना क्षेत्र के विस्थापित नेता सह सीसीएल कर्मी संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या की थी. उसकी जिम्मेवारी भी ली थी.

इसके बाद से हजारीबाग पुलिस और रामगढ़ पुलिस लगातार टेक्निकल टीम की मदद से उसे तलाश रही थी. सूचना मिली कि जिले के कुजू क्षेत्र में मुरपा बस्ती के मांझी टोला बस्ती के पीछे घने जंगलों में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. इसकी सूचना रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस को मिली. इसके बाद दोनों जिला की पुलिस संयुक्त टीम बनाकर घटना स्थल पहुंची.

पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने अपनी जान की रक्षा करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें राहुल तुरी मारा गया, जबकि आकाश करमाली को धर दबोचा गया. वहीं एक अपराधी भागने में सफल रहा.

एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है. उन्होंने युवा वर्ग से ऐसे अपराध में शामिल नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अपराध का अंजाम एनकाउंटर है, जिसके तहत पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है, वह झारखंड या रामगढ़ छोड़ दे वरना उसका यही हश्र होने वाला है. इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल और एक झोला मोबाइल बरामद किया गया है, जो कि क्षेत्र में ठेकेदारों और व्यवसायियों को डराने धमकाने के लिए इस्तेमाल में अपराधी लाते थे.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का किया एनकाउंटर, नक्सली संगठन छोड़ बनाया था खुद का गिरोह

2024 में झारखंड में कितने नक्सलियों का हुआ एनकाउंटर, कितनों ने डाले हथियार, यहां जानिए पूरी डिटेल

झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

Last Updated : Jan 11, 2025, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details