आगरा:'द केरला स्ट्रोरी' में आसिफा का रोल निभाने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थी. पुलिस ने घर से 11 जुआरी पकड़े और लाखों रुपये का कैश बरामद किया.
लव जिहाद पर बनी सुपर हिट 'द केरला स्टोरी' मूवी में नकारात्मक रोल निभाकर सुर्खियां बटोरने वाली आगरा की सोनिया बलानी के घर मे जुए की महफ़िल सज रही थीं. आगरा के जगदीशपुरा अंतर्गत आलोक नगर में स्थित एक घर पर पुलिस ने बीते सोमवार देर शाम रेड मारी थी. एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में जगदीशपुरा पुलिस ने घर से 11 जुआरी सहित 1.18 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि बलानी परिवार ने अपनी कोठी किराए पर दी थी.
यह कोठी अभिनेत्री सोनिया बलानी के पिता रमेश बलानी के नाम हैं. अभिनेत्री सोनिया बलानी मुम्बई में रहती हैं. यह कोठी बलानी परिवार ने संजीव उर्फ सुशील रावत को किराये पर दे रखी थी. बलानी परिवार भी उसी कॉलोनी में स्थित दूसरी कोठी में रहता है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घर पर रेड मारी तो अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा नही खोला. पुलिस दरवाजा तोडकर अंदर घुसी, तो कुछ लोग बेड के नीचे, तो कुछ अलमारी के पीछे छिपे हुए थे.