रामपुरःकोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन साल की बच्ची की हत्या कर शव खाली प्लाट में फेंक दिया गया. बच्ची घर से सामान खरीदने के लिए दुकान जा रही थी. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक बच्ची का एक पैर कटा हुआ था. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और परिजनों से भी बात की. एसपी ने मामले के जल्द खुलासे का भरोसा दिया है.
रामपुर के एक गांव की रहने वाली तीन साल की बच्ची रविवार को घर से एक दुकान सामान लेने गई थी. इसके बाद उसका कुछ भी पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका. मासूम का शव खाली प्लाट में मिलने पर परिजन पहुंच गए. बड़ी ही दरिंदगी के साथ मासूम बच्ची की हत्या की गई थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.