उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, दो पर मुकदमा

बरेली में सांड ने अपने घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग पर हमला (Bareilly bull attack elderly death) कर दिया. उसने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद लोग भड़क गए. उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया.

्ेEtv प
िे्प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 5, 2024, 8:02 AM IST

बरेली में सांड ने बुजुर्ग की जान ले ली.

बरेली : जिले के शाही थाना क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को एक सांड ने पटक-पटक कर मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया. आवारा जानवरों को पकड़वाने की मांग करने लगे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. पिछले महीने भी सांड ने 3 लोगों की जान ली थी. मामले ने पुलिस ने दो लोगों को मुकदमा दर्ज किया है.

थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल शनिवार की शाम को अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान वहां एक आवारा सांड आ गया. उसने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. गांव के कुछ लोग बचाव के लिए दौड़े लेकिन नाकाम रहे. सांड सींघ पर बुजुर्ग को उठाकर तब तक पटकता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई. परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ग्रामीणों ने जताई नाराजगी :गुस्साए ग्रामीणों ने मीरगंज सहौडा रोड पर जाम लगा दिया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया. तहसील प्रशासन और शाही थाना पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद आवारा सांडों को पकड़ा नहीं जा रहा है. हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है. सांड एक के बाद एक कर लोगों की जान ले रहे हैं. पुलिस ने सांडों को जल्द पकड़वाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

सांड को रोकने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर से उपाय किए हैं.


प्रधान व सचिव पर एफआईआर :मामले में सहायक विकास अधिकारी राजीव शर्मा की तहरीर पर सिहौर निवासी ग्राम प्रधान मीना देवी और ग्राम सचिव श्रीपाल गंगवार निवासी वलुपुरा मीरगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गमगीन माहौल में बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया गया. सीडीओ जग प्रवेश ने बीडीओ शेरगढ़ और पंचायत सचिव को आवारा गौवंशों को पकड़कर म्यूडी में बनी गौशाला में छोड़ने का आदेश दिया. प्रधान पति संजीव कुमार गंगवार ने मजदूर कृष्ण पाल, प्रदीप, आकाश, टीकाराम, पप्पू ,नेपाल सिंह, लाल सिंह, संजीव गंगवार, नन्हे, मनोज कुमार, वेदराम आदि के साथ मिलकर आवारा पशुओं को पकड़वा कर गांव में देव स्थान के पास बांधकर इकठ्ठे किए. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली से गौवंशीय पशुओं को पकड़कर म्यूडी गौशाला पहुंचाया गया. संजीव कुमार गंगवार ने बताया अभी तक 9 पशुओं को गौशाला पहुंचाया जा चुका है. गौवंशीय पशु पकड़ने का अभियान जारी है.आवारा पशुओं ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसल बर्बाद कर रहे हैं, और उन पर हमले कर रहे हैं.

पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं :सीबीगंज के मथुरापुर इलाके में तीन जनवरी को एक सांड ने पीके नमकीन के सुपरवाइजर अनील को बााइक से फैक्ट्री जाते समय घेर लिया. इसके बाद सींगों से हमला कर उन्हें जमीन पर पटक दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उपचार के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. डेलापीर के पास झूलेलाल पार्क के पास नौ जनवरी को डेलापीर मंडी से माल लेने जा रहे बनवारीलाल पर भी सांड ने हमला कर दिया था. राजेन्द्र नगर स्थित एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. थाना बारादरी के संजयनगर में 24 जनवरी को रिटायर मैनेजर करूणा शंकर पांडेय मार्निग वॉक से आ रहे थे. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर एक सांड ने हमला कर उन्हें मार डाला था.

यह भी पढ़ें :शाहरुख खान के बंगले की नकल कर अतीक अहमद ने बनवाई थी 3 करोड़ 70 लाख की कोठी, जल्द होगी कुर्क

Last Updated : Feb 5, 2024, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details