उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

सीपीआई के नेता अतुल अंजान की हालात गंभीर, राष्ट्रीय सचिव ने लिया हालचाल - Atul Anjan Lucknow Recruitment

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता अतुल अंजान की हालत गंभीर बनी हुई है. अतुल फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 10:47 PM IST

लखनऊ :कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के नेता अतुल अंजान की हालत बहुत गंभीर हो चुकी है. अतुल अंजान गोमती नगर के मेयो अस्पताल में भर्ती हैं. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के. नारायण रविवार को अस्पताल पहुंचे. डॉ. के. नारायण ने उनसे उनका हालचाल लिया और चिकित्सकों से उनकी सेहत के बारे में पूछा. अंजन की स्थिति गंभीर है फिर भी सेहत में पिछले कुछ दिनों से हल्का सुधार भी नजर आ रहा है. अगले कुछ दिन अतुल अंजान की सेहत के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रनेता रहे अतुल अंजान राष्ट्रीय स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े रहे. राष्ट्रीय स्तर पर कम्युनिस्ट पार्टी का पक्ष रखने में अतुल अंजान काफी प्रख्यात रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फॉलोइंग भी रही. मगर पिछले करीब 15 दिन से वे स्वास्थ्य संबंधित गंभीर परेशानियों से जूझ रहे हैं. गोमती नगर के मेयो अस्पताल में वह भर्ती हैं. चिकित्सकों का कहना है कि उनको फेफड़े का संक्रमण हो गया है.

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव डॉ. के. नारायण रविवार दोपहर करीब 3 बजे उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. उनके साथ में पार्टी के स्थानीय नेता भी मौजूद थे. करीब 20 मिनट तक वह अतुल अंजान के साथ रहे और उनसे उनका हालचाल लिया. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि चिकित्सकों से जैसी बात हुई है, उस लिहाज से अतुल अंजान की स्थिति फिलहाल गंभीर है. कुछ समय पहले उनकी हालत और ज्यादा खराब थी, मगर पिछले कुछ दिनों में थोड़ा सुधार नजर आया है. बताया कि कम्युनिस्ट आंदोलन को आगे बढ़ाने में अतुल अंजान का देश में बहुत योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ: MP के राज्यपाल लालजी टंडन और अतुल अंजान मेदांता में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details