रायपुर :छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना को लेकर एक बार फिर माहौल गर्माया हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के महतारी वंदन के अपने-अपने दावे हैं.लेकिन कांग्रेस लगातार ये आरोप लगा रही है कि आने वाले दिनों में महतारी वंदन योजना बंद हो जाएगी.पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता चरणदास महंत ने आरोप लगाएं,उसके बाद बीजेपी की ओर से इस बात का खंडन आया.लेकिन एक बार फिर कांग्रेस ने महतारी वंदन को लेकर बड़ा बयान देकर इस योजना के भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा किया है.
बीजेपी रच रही षड़यंत्र :प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि ''कांग्रेस के दावे सच साबित हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना की बंद होने की जो बात कही जा रही थी वह बात सच साबित हो रही है. महतारी वंदन योजना को षड्यंत्रपूर्वक बंद करने की साजिश बीजेपी सरकार रच रही है. इसलिए पात्र और अपात्र की बातें कही जा रही है. जबकि विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि महतारी वंदन योजना का लाभ रमन सिंह के बीवी से लेकर कलेक्टर के बीवी को भी मिलेगा.''
''महिलाओं से वोट मांगते समय पात्र-अपात्र की बातें नहीं कही गई थी. बीजेपी महिलाओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं का यह अपमान है. बीजेपी सरकार में महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. जिसमें से कई महिलाओं के खाते में सिर्फ मार्च का पैसा आया है. तो किसी महिलाओं के खाते में अप्रैल का ही पैसा आया है.वहीं कई लोगों के खाते में सिर्फ मई का पैसा पहुंचा है.'' वंदना राजपूत, कांग्रेस प्रवक्ता