लखनऊ :इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य दालों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की. इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल को 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. बाकी बची हुई 62 सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने सहयोगी दल के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. माना जा रहा है कि अखिलेश यादव 62 सीटों में से एक-दो सीटें अपने अन्य सहयोगियों को भी दे सकते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल, आजाद समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से दिल्ली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच सीट शेयरिंग फार्मूले पर चर्चा हो रही थी. इसके बाद आज अंतिम रूप से सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की बात कही गई है. इसकी जानकारी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करके दी है. सपा अध्यक्ष यादव ने कहा है कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौभाग्यपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है.