कानपुर: यूपी के कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय छुट्टी के दिन भी शहर में प्राचीन मंदिरों की स्थिति का जायजा लेने निकली. रविवार की सुबह महापौर पहुंच गई डिप्टी पड़ाव. हिंदू-मुस्लिम की मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में मेयर ने जब भारी फोर्स के साथ मंदिरों की स्थिति देखी तो दु:ख जताया. मेयर ने कहा कि मंदिरों की स्थिति दयनीय है. इनकी साफ-सफाई होगी, जहां-जहां अतिक्रमण है, उन मंदिर परिसरों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
मेयर प्रमिला पांडेय ने पत्रकारों से कहा, कि वह किसी धर्म विशेष को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं. उनका मकसद है, चाहे मंदिर हों, मस्जिद हों, गुरुद्वारा हों या फिर चर्च. सभी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए. मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा, जहां-जहां अतिक्रमण मिल रहा है, वहां-वहां की जानकारी अधीनस्थ अफसरों को दी गई है. जल्द ही सभी मंदिर अतिक्रमण मुक्त होंगे. जो मंदिर पिछले काफी समय से बंद पड़े हैं, उन्हें खोला जाएगा और वहां पूजा-अर्चना शुरू कराई जाएगी.
वहीं प्रमिला पांडेय ने मीडियाकर्मियों से वार्ता के दौरान कहा, उन्होंने दो साल पहले करीब 125 मंदिरों की स्थिति देखी थी. वहीं हाल के कुछ दिनों में 15 मंदिरों की स्थिति देख चुकी हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, उनके मंदिरों का निरीक्षण संबंधी अभियान रोजाना जारी रहेगा. रोजाना एक घंटा वह शहर के सभी क्षेत्रों में मंदिरों की स्थिति देखेंगी.
कब्जेदारों को मेयर ने दी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि डिप्टी पड़ाव में मंदिरों से कब्जा फौरन हटवा लें. अगर नहीं हटा तो यहां पर प्रवर्तन दस्ता आकर मंदिर परिसर को कब्जामुक्त कराएगा. साथ ही विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
यह भी पढ़ें : आईआईटी कानपुर छात्रा रेप केस; संस्थान ने रद्द किया मोहसिन खान का पंजीकरण, अब नहीं कर पाएंगे PHD