रायपुर :लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं.इस सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,छ्त्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, सिद्धारमैय्या, रजनी पाटिल,रंजीत रंजन, रेवंत रेड्डी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, गुरु रुद्रकुमार जयसिंह अग्रवाल समेत 40 नेता शामिल हैं.
11 लोकसभा सीटों पर करेंगे धुआंधार प्रचार :छत्तीसगढ़ के ये स्टार प्रचारक 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे. स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के बाद अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है.इस सूची में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के अलावा दूसरे राज्यों के कांग्रेस लीडर्स के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में राजब्बर, अलका लांबा, भक्त चरणदास, आकाश शर्मा, कुमारी शैलजा,इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार,सप्तगिरी शंकर उल्का,बीवी श्रीनिवास, वरुण चौधरी,अजय सिंह राहुल,विजय जांगिड़,वाईएस शर्मिला रेड्डी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.