दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में कांग्रेस ने SDPI के समर्थन को किया खारिज, लेकिन UDF को समर्थन देने के लिए मतदाताओं का किया स्वागत - Congress rejects SDPI support - CONGRESS REJECTS SDPI SUPPORT

Congress rejects SDPI support : केरल में कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनावों में अब प्रतिबंधित पीएफआई की राजनीतिक शाखा एसडीपीआई द्वारा घोषित संगठनात्मक समर्थन को खारिज कर दिया, लेकिन यूडीएफ को समर्थन देने के लिए व्यक्तिगत मतदाताओं का स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर...

Congress rejects SDPI support
केरल में कांग्रेस ने SDPI के समर्थन को किया खारिज

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 4, 2024, 8:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा SDPI द्वारा घोषित संगठनात्मक समर्थन को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया है. हालांकि संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा UDF को समर्थन देने के लिए मतदाताओं का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि हम बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता का विरोध करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि एसडीपीआई द्वारा यूडीएफ को दिए गए समर्थन को इन्हीं परिस्थितियों में देखा जा रहा है. हर एक व्यक्ति अपनी इच्छा के मुताबिक वोट कर सकता है. सतीसन ने आगे कहा कि हम चाहते हैं 'हर कोई UDF के लिए मतदान करे लेकिन संगठनों के मुद्दे में यही हमारा रुख है. वहीं, उन्होंने इस बारे में ज्यादा डिटेल में बात करने से मना कर दिया.

प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की पॉलिटिकल ब्रान्च सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने सोमवार को आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी. लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि यूडीएफ का एसडीपीआई के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है.

राज्य के विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने तब कहा था कि कई पार्टियां यूडीएफ को समर्थन दे रही हैं लेकिन उन्होंने एसडीपीआई के साथ कोई चर्चा नहीं की है और ना ही कोई सहमति बनी है. बता दें, केरल में लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होने वाले है. जिसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details