तिरुवनंतपुरम :केरल में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में अब प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा SDPI द्वारा घोषित संगठनात्मक समर्थन को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया है. हालांकि संयुक्त लोकतंत्रिक मोर्चा UDF को समर्थन देने के लिए मतदाताओं का स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य के विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि हम बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता का विरोध करते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एसडीपीआई द्वारा यूडीएफ को दिए गए समर्थन को इन्हीं परिस्थितियों में देखा जा रहा है. हर एक व्यक्ति अपनी इच्छा के मुताबिक वोट कर सकता है. सतीसन ने आगे कहा कि हम चाहते हैं 'हर कोई UDF के लिए मतदान करे लेकिन संगठनों के मुद्दे में यही हमारा रुख है. वहीं, उन्होंने इस बारे में ज्यादा डिटेल में बात करने से मना कर दिया.