नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी एक और सूची जारी की है, जिसमें गाजियाबाद से एक महिला उम्मीदवार का नाम सामने आया है. डॉली शर्मा नामक यह महिला उम्मीदवार पहले भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रही हैं और गाजियाबाद के मेयर पद की दौड़ में भी वह शामिल थीं.
कांग्रेस की बुधवार देर रात को जारी की सूची में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा ने गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा यहां लोकसभा और विधानसभा, दोनों ही स्तर पर लगातार मजबूत प्रदर्शन करती आ रही है. वहीं, डाली शर्मा कांग्रेस पार्टी से लोकसभा और मेयर की पहले भी प्रत्याशी रह चुकी हैं. यहां से मौजूदा सांसद वी.के. सिंह ने 24 अप्रैल को चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था. इसके बाद भाजपा ने अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया.
कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से डॉली शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी है. कांग्रेस ने यह अपनी आठवीं सूची जारी की है. कांग्रेस का मानना है कि डॉली शर्मा कांग्रेस की एक दमदार उम्मीदवार हैं और वी.के. सिंह के चुनाव न लड़ने के चलते भाजपा उम्मीदवार को वह कड़ी टक्कर दे सकती हैं.