रांची: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए. मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर एक बार सीधा हमला बोला है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार का समय समाप्त होने से पहले हुई मीडिया संवाद में राहुल गांधी ने कहा कि वह विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर संविधान की रक्षा करने वाली इंडिया गठबंधन है तो दूसरी ओर वो शक्तियां हैं जो अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम एक हैं तो सेफ हैं लेकिन मेरा मानना है कि शायद उनका मानना है कि मोदी, शाह और अडानी एक हैं तब तक सेफ है.
'मोदी झूठ बोलते हैं, हम आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं कि हम आरक्षण विरोधी हैं जबकि सच्चाई यह है कि हम आरक्षण की सीमा को 50% की सीमा से बढ़ाना चाहते हैं. लोकसभा में भी हमने जातीय जनगणना की बात की थी, हम यह पता लगाना चाहते हैं कि देश में ओबीसी, एससी, एसटी कितने हैं, उनकी भागीदारी कितनी है. हम रिजर्वेशन के 50% के बैरियर को तोड़ना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा पीएम झूठ बोलते हैं, हम आरक्षण विरोधी नहीं बल्कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने के पक्षधर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का धन तीन चार उद्योगपतियों में बांटते हैं और हम गरीबों की सरकार चलाना चाहते हैं.
यूपीए काल में जातीय जनगणना ना करा पाना हमारी गलती- राहुल गांधी
इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 2011 में यूपीए शासन के दौरान जाति जनगणना ना करा पाना उनकी सरकार की गलती थी. झारखंड में सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएंगे. कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमारी सोच साफ है. 50% ओबीसी, 15% एससी, 08% आदिवासी जिसे बीजेपी वनवासी कहती है, उनके पास पावर नहीं है. 25 व्यवसायियों का 16 लाख करोड़ माफ किया जाता है. कास्ट सेंसस से देश के सर्वांगीण विकास के लिए डेटा मिलेगा. तेलंगाना और कर्नाटक में हमारी सरकार है, वहां पर हम जनता साथ डिस्कशन कर उनकी सलाह लेकर जातीय गणना करवाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी की आबादी और उसकी भागीदारी को कोई जानता नहीं है. मीडिया के सबसे बड़े संस्थानों में पत्रकारों, एंकर में आदिवासी, दलित, ओबीसी नहीं मिलेंगे, इसका हल मैं निकालना चाहता हूं. संसद में हमने जातीय जनगणना कराने की बात पीएम के सामने कहा. हमने कहा कि हम पता लगाएंगे कि 73% की सत्ता में भागीदारी कितनी है इसका पता हम जरूर लगाएंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि जातीय जनगणना एक क्रांतिकारी कदम होगा, इससे हमें डेटा मिलेगा जो सोना से भी कीमती होगा. जीएसटी की राशि कहां जा रही है इसका भी पता चलेगा. ओबीसी, एससी, एसटी के विकास के रास्ते इसलिए बंद हैं क्योंकि आपके पैसे को उद्योगपतियों में बांटा जा रहा है. जातीय जनगणना के बाद देश में नए तरीके का विकास दिखेगा. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी का विकास सिस्टम फेल और बिना काम का है.
एक हैं तो सेफ हैं राहुल का बीजेपी पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने कहा कि हम उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनको भी तय नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि डरा-धमकाकर मुंबई एयरपोर्ट को अडानी को दिया गया. धारावी की एक लाख करोड़ की जमीन का टेंडर टेंडर अपारदर्शी तरीके से हुआ. यह सब प्रक्रिया के साथ नहीं हुआ है.
हम प्रक्रिया के तहत होने वाले कार्यों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन चोरी कर, नियम के खिलाफ, धमकी, सीबीआई का डर दिखा कर अडानी या उद्योगपति को मदद देना गलत है, जिसका हम विरोध करते हैं. महाराष्ट्र की सरकार गिराने में अडानी का क्या काम? यह पीएम मोदी और भाजपा को बताना चाहिए.
राहुल गांधी ने राज्यवासियों को फिर गिनाई इंडिया ब्लॉक की सात गारंटी