नई दिल्ली:आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की.इस मौके पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके द्वारा रचित 'रामायण' के आदर्शों का स्मरण किया. राहुल गांधी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने महान ग्रंथ के माध्यम से समाज को धर्म, सत्य और नैतिकता का संदेश दिया है, जो आज भी प्रासंगिक है. उनके आदर्श और शिक्षाएं हमें हमेशा सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं.
वाल्मीकि जयंती के इस पावन अवसर पर राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई दी और समाज में शांति और सद्भाव की कामना की. विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल जम्मू कश्मीर गए हुए थे. वहां अमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल हुए थे लेकिन आज सुबह-सुबह उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में भी पुजारी से हाल-चाल जाना बातचीत की है.