रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कड़ा प्रहार किया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के रांची में आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लेने आये सांसद और असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई के पुत्र गौरव गोगोई ने कहा कि झारखंड आकर जनजातीय समाज के हित में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले हिमंता बिस्वा सरमा से पूछना चाहिए कि वह असम के मुख्यमंत्री कैसे बने हैं.
गौरव गोगोई ने कहा कि असम के लोकप्रिय और जनजातीय मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल के सीने में राजनीतिक खंजर मार कर हिमंता मुख्यमंत्री बने हैं. गौरव गोगोई ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने पहले ही सर्बानन्द सोनोवाल को हिमंता से बचकर रहने की सलाह दी थी.
झारखंड के लोगों की सूझबूझ पर भरोसा
कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि उन्हें झारखंड के लोगों की सूझबूझ पर भरोसा है कि वह असम से आये पर्यटक की झूठी बातों पर भरोसा नहीं करेंगे, क्योंकि वह जानते हैं कि जब उन्हें जरूरत पड़ेगी तब राज्य में महागठबंधन की सरकार की योजनाएं ही काम देगी. गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान के बांसवाड़ा में पीएम का मंगलसूत्र नहीं चला, उसी तरह यहां भी उनकी भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी.
असम में क्यों नहीं लागू किया एनआरसी?
असम के लंबे दिनों तक मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई के पुत्र गौरव गोगोई ने असम के सीएम हिमंता पर झारखंड आकर यहां के सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. गौरव गोगोई ने कहा कि उनसे पूछना चाहिए कि असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं किया.