ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने उपराजधानी में फहराया तिरंगा, मंईयां सम्मान योजना की झांकी को मिला पहला पुरस्कार - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराया, इसके साथ ही परेड का निरीक्षण किया.

CM HOISTED FLAG IN DUMKA
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन फहराया झंडा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 12:25 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 12:30 PM IST

दुमका: रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी अंबर लकड़ा, जिला के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को देखने काफी संख्या स्थानीय जनता भी पहुंची थी. सीएम ने परेड निरीक्षण के दौरान जगह-जगह रुक कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री (ईटीवी भारत)

परेड का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया. इस परेड में 14 प्लाटून शामिल थे. जिसमें प्रमंडल से आए सभी छह जिलों के पुलिस बल, आईआरबी, झारखंड आर्म्ड पुलिस और एनसीसी के जवान मौजूद थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर हम ऐसे राष्ट्र और राज्य के निर्माण का संकल्प लें, जिसकी परिकल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने की है. एक ऐसा राज्य जहां हर व्यक्ति का अधिकार सुरक्षित हो, सबको विकास का समान अधिकार प्राप्त हो और कमजोर से कमजोर व्यक्ति की भी आवाज सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत राज्य का निर्माण करने में तभी सफल होंगे जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुलाकर सामाजिक भाईचारा को सर्वोच्च स्थान दिया जाए.

CM HOISTED FLAG IN DUMKA
मंईयां सम्मान झांकी में शामिल मुख्यमंत्री (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों के त्याग, बलिदान और समर्पण की गौरवगाथा हमारा पथ प्रदर्शन करती रहेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर नेक नीयत, मजबूत इरादों और बुलंद हौंसलों के साथ हम सब मिलजुल कर प्रयास करें तो एक समृद्ध और खुशहाल झारखंड के निर्माण में जरूर सफल होंगे.

सीएम ने जनता का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में झारखंड में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. क्योंकि झारखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी सत्ताधारी दल ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. वह भी प्रचंड बहुमत के साथ.

CM HOISTED FLAG IN DUMKA
ग्रामोद्योग की झांकी (ईटीवी भारत)

सीएम ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक वर्ग और समुदाय विशेष कर हमारी माता-बहनों ने जो भरोसा विश्वास जताया है, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं. हम जनता का अभिनंदन करते हैं और इस मंच से कहना चाहते हैं कि आपके भरोसे ने हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ा दी है. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारने के लिए हम दोगुने उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.

सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से अपने वादों को पूरा करते हुए हमने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की. जिसमें महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जा रहे हैं. अभी वर्तमान में 56 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि झारखंड के युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया.

सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सीएम (ईटीवी भारत)

दर्जन भर विभागों की निकाली गई झांकियां

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद एक दर्जन विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमें मंईयां सम्मान योजना की झांकी काफी आकर्षक रही. इसमें शामिल लोगों की हौसला अफजाई के लिए सीएम मंच से उतर कर तालियां बजाई. साथ ही सूचना जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड स्टेट लाईवलीहुड मिशन, ग्रामीण विकास अभिकरण और वन विभाग की झांकियां प्रमुख रही. इसमें मंईयां सम्मान की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि द्वितीय ग्रामीण विकास और वन विभाग को संयुक्त रूप से और झारखंड पुलिस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास

रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे

सिमडेगा में मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप का आयोजन, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने की प्रयास

दुमका: रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड की उप राजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिरंगा फहराया और झंडे को सलामी दी. मुख्य समारोह शहर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के साथ कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान संथाल परगना के आयुक्त लालचंद डाडेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी अंबर लकड़ा, जिला के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत तमाम वरीय अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे. पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह को देखने काफी संख्या स्थानीय जनता भी पहुंची थी. सीएम ने परेड निरीक्षण के दौरान जगह-जगह रुक कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री (ईटीवी भारत)

परेड का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया. इस परेड में 14 प्लाटून शामिल थे. जिसमें प्रमंडल से आए सभी छह जिलों के पुलिस बल, आईआरबी, झारखंड आर्म्ड पुलिस और एनसीसी के जवान मौजूद थे.

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस पर हम ऐसे राष्ट्र और राज्य के निर्माण का संकल्प लें, जिसकी परिकल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने की है. एक ऐसा राज्य जहां हर व्यक्ति का अधिकार सुरक्षित हो, सबको विकास का समान अधिकार प्राप्त हो और कमजोर से कमजोर व्यक्ति की भी आवाज सत्ता के उच्चतम स्तर तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत राज्य का निर्माण करने में तभी सफल होंगे जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुलाकर सामाजिक भाईचारा को सर्वोच्च स्थान दिया जाए.

CM HOISTED FLAG IN DUMKA
मंईयां सम्मान झांकी में शामिल मुख्यमंत्री (ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों के त्याग, बलिदान और समर्पण की गौरवगाथा हमारा पथ प्रदर्शन करती रहेगी. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर नेक नीयत, मजबूत इरादों और बुलंद हौंसलों के साथ हम सब मिलजुल कर प्रयास करें तो एक समृद्ध और खुशहाल झारखंड के निर्माण में जरूर सफल होंगे.

सीएम ने जनता का किया धन्यवाद

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हाल ही में झारखंड में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं. यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. क्योंकि झारखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी सत्ताधारी दल ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. वह भी प्रचंड बहुमत के साथ.

CM HOISTED FLAG IN DUMKA
ग्रामोद्योग की झांकी (ईटीवी भारत)

सीएम ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक वर्ग और समुदाय विशेष कर हमारी माता-बहनों ने जो भरोसा विश्वास जताया है, उसके लिए हम हृदय से आभारी हैं. हम जनता का अभिनंदन करते हैं और इस मंच से कहना चाहते हैं कि आपके भरोसे ने हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ा दी है. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतारने के लिए हम दोगुने उत्साह के साथ काम कर रहे हैं.

सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की दी जानकारी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा की जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों से अपने वादों को पूरा करते हुए हमने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की. जिसमें महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जा रहे हैं. अभी वर्तमान में 56 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि झारखंड के युवाओं को नौकरी देने के लिए बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया.

सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सीएम (ईटीवी भारत)

दर्जन भर विभागों की निकाली गई झांकियां

दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद एक दर्जन विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गई. जिसमें मंईयां सम्मान योजना की झांकी काफी आकर्षक रही. इसमें शामिल लोगों की हौसला अफजाई के लिए सीएम मंच से उतर कर तालियां बजाई. साथ ही सूचना जनसंपर्क विभाग, पुलिस विभाग, खादी ग्रामोद्योग, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड स्टेट लाईवलीहुड मिशन, ग्रामीण विकास अभिकरण और वन विभाग की झांकियां प्रमुख रही. इसमें मंईयां सम्मान की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला. जबकि द्वितीय ग्रामीण विकास और वन विभाग को संयुक्त रूप से और झारखंड पुलिस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास

रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे

सिमडेगा में मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप का आयोजन, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने की प्रयास

Last Updated : Jan 26, 2025, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.