ETV Bharat / state

राज्यपाल संतोष गंगवार ने फहराया तिरंगा, महापुरुषों के बलिदान और त्याग को किया याद - REPUBLIC DAY 2025

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने महापुरुषों के बलिदान और त्याग को याद किया.

governor-santosh-gangwar-hoisted-flag-at-morhabadi-ground-in-ranchi
संबोधित करते राज्यपाल संतोष गंगवार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2025, 12:13 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 7:01 PM IST

रांची: 76वें गणतंत्र दिवस पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडा फहराया. भव्य मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए अपने राष्ट्र और अपनी संप्रभुता का गौरवगान करने का दिन है. देश के महापुरुषों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने त्याग और बलिदान से हमें आजादी दिलाई और इस गौरवशाली गणतंत्र का निर्माण किया.

लोगों को संबोधित करते राज्यपाल (ETV BHARAT)

हमारा लोकतंत्र न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि जीवंत है- राज्यपाल

मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारा लोकतंत्र, विश्व का न सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है. इस महान लोकतंत्र का आधार है हमारा संविधान. राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना पद संभालने से पहले संविधान की शपथ लेते हैं. वह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हैं कि वे संविधान के अनुसार अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वहन करें.

जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र

राज्यपाल ने राज्य में हुए विकास के कई काम और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से सुशासन और न्याय के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है.

राज्य में कानून का राज- राज्यपाल

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनापूर्ण तरीके से नक्सली अभियानों में वर्ष 2024 में 248 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 09 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए गए. राज्यपाल ने कहा कि राज्य मे संगठित अपराध के कुल 154 संगठित गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 04 अलकायदा के आतंकवादी हैं. साइबर अपराध नियंत्रण के तहत 898 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

किसानों के 403 करोड़ रुपये कर्ज हुए माफ- राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि राज्य की सरकार अन्नदाता किसानों के बेहतर जीवन को लेकर कृत संकल्पित है. इस वित्तीय वर्ष में 1.82 लाख लाभुक किसानों का 403 करोड़ का ऋण माफ किया गया. राज्य में बिरसा फसल विस्तार योजना और मिलेट मिशन से कृषि को बेहतर बनाया जा रहा है.

इन योजनाओं का भी जिक्र

राज्यपाल ने अपने विस्तृत संबोधन में मनरेगा, धान की एमएसपी, हर घर नल-जल योजना, इथेनॉल मिश्रित ईंधन कार्यक्रम, खनिज ढुलाई वाहनों में व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाने की योजना, गंभीर मरीजों के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा, मिड डे मील, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्मार्ट सिटी, आवास योजना, पर्यटन स्थलों के विकास की योजना, राज्य की खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ी कल्याण कोष के गठन का जिक्र किया. साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के सभी पात्र महिलाओं को हर महीने मिल रहा 2500 रुपये DBT करने का भी जिक्र किया.

कई झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले राजकीय समारोह में आकर्षण के केंद्र में अलग-अलग विभागों द्वारा निकाले जाने वाली झांकियां होती है. आज मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 'स्वर्णिम झारखंड' थीम पर बनाये गए झांकी के माध्यम से स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग की इस विभूति ने संविधान में प्रधानमंत्री के लिए दिया था 'प्रधानसेवक' शब्द, जानें कौन हैं वो

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास

रांची: 76वें गणतंत्र दिवस पर आज रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडा फहराया. भव्य मार्च पास्ट और परेड की सलामी ली. इस मौके पर राज्यपाल ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए अपने राष्ट्र और अपनी संप्रभुता का गौरवगान करने का दिन है. देश के महापुरुषों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने त्याग और बलिदान से हमें आजादी दिलाई और इस गौरवशाली गणतंत्र का निर्माण किया.

लोगों को संबोधित करते राज्यपाल (ETV BHARAT)

हमारा लोकतंत्र न सिर्फ सबसे बड़ा बल्कि जीवंत है- राज्यपाल

मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि हमारा लोकतंत्र, विश्व का न सबसे बड़ा और जीवंत लोकतंत्र है. इस महान लोकतंत्र का आधार है हमारा संविधान. राज्यपाल ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि अपना पद संभालने से पहले संविधान की शपथ लेते हैं. वह सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आह्वान करते हैं कि वे संविधान के अनुसार अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वहन करें.

जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र

राज्यपाल ने राज्य में हुए विकास के कई काम और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा से सुशासन और न्याय के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है.

राज्य में कानून का राज- राज्यपाल

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और इसे बनाये रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में योजनापूर्ण तरीके से नक्सली अभियानों में वर्ष 2024 में 248 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई, 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 09 नक्सली मुठभेड़ में मार गिराए गए. राज्यपाल ने कहा कि राज्य मे संगठित अपराध के कुल 154 संगठित गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 04 अलकायदा के आतंकवादी हैं. साइबर अपराध नियंत्रण के तहत 898 लोगों की गिरफ्तारी हुई.

किसानों के 403 करोड़ रुपये कर्ज हुए माफ- राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि राज्य की सरकार अन्नदाता किसानों के बेहतर जीवन को लेकर कृत संकल्पित है. इस वित्तीय वर्ष में 1.82 लाख लाभुक किसानों का 403 करोड़ का ऋण माफ किया गया. राज्य में बिरसा फसल विस्तार योजना और मिलेट मिशन से कृषि को बेहतर बनाया जा रहा है.

इन योजनाओं का भी जिक्र

राज्यपाल ने अपने विस्तृत संबोधन में मनरेगा, धान की एमएसपी, हर घर नल-जल योजना, इथेनॉल मिश्रित ईंधन कार्यक्रम, खनिज ढुलाई वाहनों में व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम लगाने की योजना, गंभीर मरीजों के लिए एयर एम्बुलेंस सेवा, मिड डे मील, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्मार्ट सिटी, आवास योजना, पर्यटन स्थलों के विकास की योजना, राज्य की खेल प्रतिभाओं और खिलाड़ी कल्याण कोष के गठन का जिक्र किया. साथ ही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के सभी पात्र महिलाओं को हर महीने मिल रहा 2500 रुपये DBT करने का भी जिक्र किया.

कई झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले राजकीय समारोह में आकर्षण के केंद्र में अलग-अलग विभागों द्वारा निकाले जाने वाली झांकियां होती है. आज मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 'स्वर्णिम झारखंड' थीम पर बनाये गए झांकी के माध्यम से स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग की इस विभूति ने संविधान में प्रधानमंत्री के लिए दिया था 'प्रधानसेवक' शब्द, जानें कौन हैं वो

रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा! जानिए एक से बढ़कर एक झांकियों में क्या है खास

Last Updated : Jan 26, 2025, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.