गांधीनगर: गुजरात विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र का आज आखिरी दिन था. सत्र के आखिरी दिन सदन में हंगामा में जमकर हंगामा हुआ. वडगाम से कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने राजकोट जिले के जसदण में बच्ची से दुष्कर्म की घटना सदन में उठाई तो हंगामा मच गया. बहस के दौरान हंगामा करने और सदन के वेल में घुसने के लिए स्पीकर शंकर चौधरी के निर्देश पर मेवाणी को विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.
दरअसल, गुजरात पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की जब्ती पर सदन में बहस चल रही थी. इस दौरान मेवाणी ने खड़े होकर भाजपा सरकार को दुष्कर्म जैसे अन्य 'ज्वलंत' मुद्दों पर बहस करने की चुनौती दी. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मेवाणी वेल में आ गए और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को राजकोट गेम जोन अग्निकांड, मोरबी पुल हादसा और वडोदरा नाव हादसे जैसी घटनाओं पर लाइव टेलीविजन पर बहस करने की चुनौती दी.
स्पीकर ने कांग्रेस विधायक मेवाणी से संसदीय परंपरा और शिष्टाचार बनाए रखने का अनुरोध किया, लेकिन मेवाणी अपनी सीट के पास खड़े होकर जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस की मांग करते रहे और वेल में चले गए. जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया.