नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस सरकारों ने संविधान के शरीर और आत्मा दोनों पर हमला किया है. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जब नेहरू जी संघर्ष कर रहे थे कि आरएसएस संविधान को स्वीकार करे, तब ये लोग संविधान की प्रतियां जलाते थे. अंबेडकर साहब की प्रतिमा जलाते थे. ये कहां से संविधान के बारे में बोलने आ गए. इनकी आज से संविधान की खिलाफत नहीं है, जब से संविधान का जन्म हुआ है तब से संविधान के खिलाफ हैं.
नेहरू के बाद तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के पीएम मोदी के बयान पर पवन खेड़ा ने कहा कि अगर मोदी जी 20 बार भी प्रधानमंत्री बन जाएं तो नेहरू की बराबरी नहीं कर सकते. ये इनको भी मालूम है.