बिलासपुर: अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार शनिवार को बिलासपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मस्तूरी में सभा को संबोधित किया. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने आए कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर डायरेक्ट हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी क ज्योतिषी और उसका तोता बता दिया. कन्हैया कुमार का पीएम मोदी पर हमला यहीं नहीं रुका उन्होंने पीएम मोदी पर निजी टिप्पणी भी कर दी. इसके अलावा उनकी तुलना जनरल डायर से करते हुए उन्हें कायर तक बता दिया. इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी को जनरल कायर कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले जनरल डायर को देश की जनता ने भगाया था अब जनरल कायर को भगाएगी. मस्तूरी के भदौरा गांव में भी जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी को जनरल कायर कहा.
पीएम मोदी की ज्योतिषी से तुलना: कांग्रेस नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी की तुलना ज्योतिषी और उसके तोते से की है. उन्होंने लोगों से कहा कि अब तक हुए चुनावों में यह चुनाव सबसे अलग है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव से पहले ही बीजेपी को मिलने वाली सीटों के बारे में बता दिया और अबकी बार चार सौ पार का नारा दे दिया.
"अब तक हुए चुनावों में यह चुनाव अलग है. पहली बार इस देश में ऐसी सरकार बनी है जो एक तरफ जनता से हाथ जोड़कर वोट मांगती है कि हमको वोट दीजिए और दूसरी तरफ यह प्रचार किया जाता है कि अबकी बार 400 पार. जनता को यह विचार करना है कि यह हमसे वोट मांग रहे हैं या हमको धमका रहे हैं. अगर जनता को वोट देना है तो जनता तय करेगी कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. किसकी 200 सीट आयेगी, किसकी 400 सीट और किसकी 500 सीट आएगी. मोदी जी को कैसे पता है कि इनकी 400 सीटें आ रही है, मोदी जी कोई साधु के तोता हैं या ज्योतिष हैं. उनकी इसी हरकत के चलते ही इस देश के आम लोगों को इस देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर संदेह पैदा हो रहा है": कन्हैया कुमार, नेता, कांग्रेस
पीएम मोदी ज्योतिषी हैं तो इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलते: कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर पीएम मोदीज्योतिषी हैं और भविष्य देख सकते हैं तो ये बता दें कि इस बार पेट्रोल की कीमत कितनी होगी. अबकी बार पेट्रोल कितना सौ पार होगा, गैस सिलेंडर का दाम कितना सौ बढ़ेगा.