बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गिरफ्तार अभ्यर्थी और मास्टरमाइंड के कबूलनामे में नीट पेपर के लीक होने के स्पष्ट संकेत - NEET Paper Leak Case - NEET PAPER LEAK CASE

NEET Paper Leak Case में सिकंदर यादवेन्दु की गिरफ्तारी और आरोपी अभ्यर्थियों के कबूलनामे के बाद मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश तेज हो गई है. कबूलनामे से पता चला है कि NEET का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हुआ था. लाखों रुपए में पेपर खरीदे गए थे. इसमें बिहार के सॉल्वर गैंग से तार जुड़ते दिख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

गिरफ्तार अभ्यर्थियों और मास्टरमाइंड का कबूलनामा
गिरफ्तार अभ्यर्थियों और मास्टरमाइंड का कबूलनामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 21, 2024, 5:41 PM IST

गिरफ्तार अभ्यर्थियों और मास्टरमाइंड का कबूलनामा (ETV Bharat)

पटना : नीट परीक्षा के कथित प्रश्न-पत्र लीक मामले में आरोपी अभ्यर्थियों का कबूलनामा सामने आया है. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसंधान में अभ्यर्थी और मास्टरमाइंड के कबूलनामे पेपर लीक का स्पष्ट संकेत दे रहे हैं. गिरफ्तार अभ्यर्थी अनुराग यादव जिसका फूफा सिकंदर यादवेंदु है, उसने अपने कबूलनामे में कहा है कि वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था. अनुराग ने अपने कबूलनामे में कहा है…

"मेरे फूफा सिकंदर यादवेंदु द्वारा बताया गया कि 5 मई को नीट परीक्षा है और इसके लिए वापस आ जाओ. परीक्षा का सेटिंग हो चुका है. मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरे फूफा द्वारा 4 मई को रात्रि में अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया. जहां पर नीट के परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया और रटवाया गया. मेरा सेंटर डीवाई पाटील स्कूल में था. मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया." - अनुराग यादव, पकड़ा गया आरोपी अभ्यर्थी

मास्टर माइंड का कबूलनामा (ETV Bharat)

लाखों में हुआ था प्रश्न पत्रों का सौदा : वहीं नीट परीक्षा का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु ने अपने कबूलनामे में कहा है कि उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार से मुलाकात पटना स्थित उसके नगर निगम कार्यालय में हुई थी. नीतीश और आनंद ने उसे बताया कि वह नीट, बीपीएससी, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक कराकर बच्चों को पास करवा देता है. 30-32 लाख रुपए में नीट परीक्षा पास करवा देगा. सिकंदर ने कबूलनामे में कहा है कि इसके बाद उसने इसी बात पर दोनों से कहा कि मेरा भी बच्चा है आप इसे पास करवा दीजिए.

"अमित और नीतीश उनकी बात से सहमत होते हुए बताए कि मैं प्रश्न पत्र 24 घंटा पहले लाकर बच्चों को रटवा दूंगा. जो प्रश्न रटवाएंगे वही नीट परीक्षा में आएगा. मैं इसके बाद नीतीश और अमित के संपर्क में रहा और नीट परीक्षा के लिए 4 मई और 5 मई की रात्रि में प्रश्न पत्र- उत्तर रटवाने के लिए बच्चों को बुलाया. चार अभ्यर्थी आयुष राज (19 वर्ष), अनुराग यादव (22 वर्ष), शिवनंदन कुमार (19 वर्ष), अभिषेक कुमार (21 वर्ष) के लिए उसने प्रबंध किया. इसमें अनुराग यादव उसके साले संजीव कुमार का लड़का है जो अपनी मां रीना कुमारी के साथ परीक्षा देने आया था, जिनके रुकने का इंतजाम मैंने ही एयरपोर्ट के नजदीक एनएचएआई गेस्ट हाउस में करवाया." - सिकंदर यादवेंदु, परीक्षा माफिया (जूनियर इंजीनियर, नगर परिषद, दानापुर)

नीट पेपर लीक केस में कबूलनामा : सिकंदर ने अपने कबूलनामे में कहा है कि दूसरे अभ्यर्थी आयुष राज के पिता अखिलेश कुमार के साथ यह तय हुआ कि वह सभी अभ्यर्थियों को रामकृष्ण नगर के होटल ग्राउंड पैलेस में ले जाकर अमित आनंद को सौंपेंगे जो उन्हें नीतीश कुमार तक पहुंचाएगा. नीतीश कुमार अन्य सारे अभ्यर्थियों को लेकर लर्न प्ले बॉयज स्कूल के हॉस्टल में स्थित था, जहां सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाया जाना था. इसके बदले में अखिलेश से कम पैसा लिया जाना था.

बिहार पुलिस सॉल्वर गैंग तक पहुंची: सभी अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र लेने के बदले 40-40 लाख रुपए की लेनदेन की बात हुई थी. सिकंदर ने कहा है कि अखिलेश पूर्व से उनके परिचित था और इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रहा था, एवं अनुराग यादव उसके संबंधी थे इस वजह से दोनों से कम पैसे लेने की बात हुई थी. इधर गिरफ्तार छात्र आयुष राज जिसका पिता अखिलेश कुमार है, उसने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि 4 मई को ही रात्रि में 'लर्न प्ले बॉयज हॉस्टल एवं स्कूल' में उसे उत्तर सहित प्रश्न पत्र दिया गया. तथा याद करने के लिए कहा गया.

कब एक्शन में आएगा शिक्षा मंत्रालय? : परीक्षा में सभी प्रश्न शत प्रतिशत मिले. तमाम अभ्यर्थियों और गिरफ्तार परीक्षा माफियाओं के कबूलनामे में स्पष्ट है कि परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा के एक दिन पूर्व ही लीक हो चुका था. इसी को आधार बना कर देश भर में अभ्यर्थी नीट परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहे हैं, शिक्षा मंत्रालय ने भी बिहार पुलिस को तमाम साक्ष्य के साथ मंत्रालय को जांच की अब तक की रिपोर्ट सौंपने को कहा है. अब देखना है कि आगे शिक्षा मंत्रालय क्या फैसला लेता है?

'व्हाट्सएप पर 24 घंटे पहले लीक हुआ था पेपर': बहरहाल इधर गिरफ्तार परीक्षा माफिया नीतीश कुमार और अमित आनंद ने बताया है कि व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र और उत्तर उपलब्ध हुए थे. नालंदा जिले के चिंटू उर्फ बलदेव के मोबाइल पर व्हाट्सएप में प्रश्न पत्र और उत्तर उपलब्ध हुए थे जिसे 9:00 सुबह में परीक्षा के दिन कई अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया. अलग-अलग सेक्सन वाइज प्रश्न पत्र और उत्तर थे. फिजिक्स का प्रश्न और उसका उत्तर अलग था. केमिस्ट्री का प्रश्न और उसका उत्तर अलग था. बायोलॉजी का प्रश्न और उसका उत्तर अलग था. बच्चों को अलग-अलग सब्जेक्ट के प्रश्न उत्तर उपलब्ध कराए गए और जिसको जितना समय मिला उस अनुसार तैयारी किया.

मास्टर माइंड संजीव मुखिया की तलाश: पुलिस को इस मामले में अब भी इस पूरे पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश है. इसके अलावा इसमें हम भूमिका निभाने वाले चिंटू, पिंटू, रॉकी, नीतीश पटेल की भी तलाश जारी है. इस मामले में कल शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि नीट की परीक्षा रद्द नहीं होगी. इस मामले में पटना पुलिस काफी अहम जांच कर रही है. रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी. दोषी जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details