छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले सीएम साय, बहादुर सोलजर्स ने कहा ठीक होकर और नक्सलियों को मारेंगे - CM Sai met soldiers injured - CM SAI MET SOLDIERS INJURED

नारायणपुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने सीएम साय रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात की. साथ ही जवानों के हौसले को सलाम किया. सीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया.

CM vishnudeo Sai met soldiers injured
घायल जवानों से मिलने रायपुर पहुंचे सीएम साय, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 7:41 PM IST

नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिले सीएम (ETV Bharat)

रायपुर: नारायणपुर के अबूझमाड़ में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए, जबकि एक जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों से मिलने सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचे. यहां सीएम ने मरीजों का हालचाल जाना. साथ ही बीते दिन हुए बीजापुर नक्सली हमले में घायल जवान से भी सीएम ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम साय ने घायल जवानों के परिजनों से भी मुलाकात की.

सीएम ने की घायल जवानों से मुलाकात: रविवार को सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल हुए जवानों से मिलने रायपुर पहुंचे. रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में सीएम और डिप्टी सीएम ने जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इसके बाद सीएम साय ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. सीएम साय ने कहा कि, "नारायणपुर नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से आज मुलाकात किया हूं. दोनों जवानों के अलावा बीते दिन हुए बीजापुर नक्सली हमले में घायल जवान से भी हमने मुलाकात की. नारायणपुर के जवानों से बातचीत की. इस दौरान घायल जवान कैलाश नेताम ने कहा कि ठीक होते ही नक्सलियों को मारूंगा. यह सुनते ही मैं गर्व से भर गया. मां भारती इन जवानों को ऐसे ही हौसला दे."

एसटीएफ के एक अन्य घायल जवान लेखराम नेताम के ऑपरेशन थियेटर में होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. हालांकि डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. जवानों के परिजनों से भी मुलाकात हुई है.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

बता दें कि नारायणपुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान घायल हो गए हैं. आज सीएम साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने रायपुर में जवानों से मुलाकात के दौरान जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

माओवादियों के गढ़ माड़ डिवीजन में बड़े नक्सल ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी, जानिए कैसे ढेर हुए नक्सली ? - Abujhmad Naxal encounter
भूपेश बघेल ने दी नक्सलियों के एनकाउंटर पर विष्णु देव साय सरकार को बधाई - Bhupesh Baghel congratulated Sai
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, सीएम और डिप्टी सीएम ने दिया कांधा, नक्सलवाद के खात्मे की कही बात - Abujhmad Naxal encounter

ABOUT THE AUTHOR

...view details