मंडी: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने एक जनसभा का संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बागी विधायकों और भाजपा पर कड़ा प्रहार किया. सीएम सुक्खू ने कांग्रेस बागी विधायकों को भेड़ तो भाजपा को गड़रिये की संज्ञा दी.
सीएम सुक्खू ने बागी विधायकों के ऋषिकेश जाने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बागी विधायक भेड़ों की तरह गड़रिये द्वारा खदेड़े जा रहे हैं. जो धनात्मा के बल पर गए हैं. उन्हें कभी भी जनता और भगवान माफ नहीं करेंगे. सुक्खू ने कहा ऐसे विधायकों को यह स्पष्ट संदेश चला गया है कि प्रदेश की जनता बिके हुए विधायकों को कभी स्वीकार नहीं करेगी".
सीएम सुक्खू ने कहा, "उनकी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है लेकिन कुछ लोग लोकतंत्र को चुराकर हथियाना चाहते हैं. ऐसे लोगों की मंशा पूरी होने वाली नहीं है. उनकी सरकार पूरे पांच साल चलेगी. क्योंकि यह आम आदमी की सरकार है. आज बागी विधायकों को जनता का डर कुछ इस कदर सता रहा है कि वे अपने घर भी वापस नहीं आ पा रहे हैं".