देहरादून: पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था. लालू प्रसाद यादव ने कहा पीएम मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करते हैं. लालू यादव ने कहा पीएम मोदी के पास परिवार नहीं है. लालू यादव के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले बयान पर 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू किया है. जिसके जरिये देशभर के बीजेपी नेताओं ने एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ा है.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पहचान के आगे 'मोदी का परिवार' जोड़ा है. इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जैसे नेताओं ने भी 'मोदी का परिवार' स्लोगन को आगे बढ़ाया है.
देशभर के बीजेपी कार्यकर्ता 'मोदी का परिवार' कैंपेन को जोर शोर से आगे बढ़ा रहे हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है पूरा भारत पीएम मोदी का परिवार है. वे सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर आगे बढ़ते हैं. इसलिए हम सब पीएम मोदी के साथ हैं.
बता दें लालू यादव ने पीएम मोदी के न केवल परिवार बल्कि उनके हिंदू होने पर भी टिप्पणी की थी. पटना में महागठबंधन की जन विश्वास रैली से निकले बयानों के बाद संग्राम छिड़ गया है. बयानों को लेकर बीजेपी और आरजेडी आमने सामने आ गये हैं.
पढ़ें-
- टिहरी लोकसभा सीट पर राज परिवार का रहा दबदबा! कभी कांग्रेस का था गढ़, दिलचस्प है यहां का चुनावी इतिहास
- खास है गढ़वाल लोकसभा सीट का सियासी गणित, यहां समझिए चुनावी समीकरण से लेकर वोटों का हिसाब किताब
- लोकसभा चुनाव 2024: केंद्र की सीढ़ी चढ़े हैं हरिद्वार के सांसद, BJP-कांग्रेस का रहा है दबदबा, मुस्लिम वोटर बनता है किंग मेकर
- अल्मोड़ा लोकसभा सीट के सियासी समीकरण का गुणा भाग, देखिए हमारी खास रिपोर्ट