देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी और कांग्रेस नेता राजीव जैन और उनकी बहन के घर आयकर विभाग (Income Tax) ने छापा मारा. राजीव जैन और उनकी बहन के कई ठिकानों पर आईटी की टीम ने एक साथ छापा मारा है. बताया जा रहा है कि आईटी की 18 गाड़ियां आई थी.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार 17 दिसंबर सुबह को आईटी की टीम सबसे पहले राजीव जैन के घर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आईटी ने परिवार के लोगों से पूछताछ की और कुछ दस्तावेजों को भी खंगाले. आईटी की टीम के साथ उनकी सुरक्षा को देखते हुए सीआईएसएफ (Central Industrial Security Force) के जवान भी मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राजीव जैन का घर ऋषभ विहार राजीव जुयाल मार्ग पर है. जहां सुबह ही सुबह आईटी ने छापा मारा. आईटी की कई गाड़ियां राजीव जैन के घर पहुंचीं. इसके बाद कुछ गाड़ियां राजीव जैन की बहन के घर और माजरा में स्थित शोरूम में भी पहुंची. तीन जगहों पर आईटी की छापेमारी चल रही है. ये भी जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के दो घरों में भी आईटी की छापेमारी हुई है, साथ ही देहरादून के शोरूम में भी छापेमारी हुई है.
पड़ोसी की छत पर बैग: आयकर विभाग की टीम ने राजीव जैन के साथ उनके सहयोगी के ठिकानों पर छापा मारा. एक भरा हुआ बैग पड़ोसी की छत से भी मिला था. अधिकारियों को इस बात की जानकारी घर के सीसीटीवी की फुटेज की जांच में मिली. जिसके बाद बैग को पड़ोसी की छत से कब्जे में ले लिया गया. टीम ने राजीव जैन के घर के साथ ही इसी क्षेत्र में उनके भाई, बहन समेत अन्य संबंधियों के पांच से छह घरों की जांच की.
दूसरी तरफ अधिकारियों की टीम डालनवाला क्षेत्र में जैन के सहयोगी के आवास और कार्यालय पर भी पहुंची. इसके अलावा राजीव जैन व उनके सहयोगी के दिल्ली और आसपास के अन्य क्षेत्रों में स्थित ठिकानों पर भी टीम ने जांच की. अभी तक जारी छापेमारी में अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि किया जाना बाकी है.
काफी फैला है राजीव और लुंबा का कारोबार: बताया जा रहा है कि राजीव जैन और उनके सहयोगी ने प्रॉपर्टी के क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश किया है और उनका कारोबार राज्य से बाहर भी फैला है. बता दें कि कांग्रेस नेता होने के साथ-साथ राजीव जैन उत्तराखंड के बड़े प्रॉपर्टी कारोबारी भी हैं.
पढ़ें-