रायपुर :छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है. सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अब 4 फरवरी तक होगी. पहले समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी.
क्यों बढ़ाई गई धान खरीदी:1 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी. लेकिन प्रदेश में चुनाव कार्यों और उसके बाद सरकार बदलने के दौरान प्रदेश के कई किसान अपना धान नहीं बेच पाए थे. किसानों के साथ ही प्रदेश में विपक्षी कांग्रेस ने भी धान खरीदी की डेट आगे बढ़ाने की मांग की थी. कांग्रेस ने दावा किया कि प्रदेश के 5 लाख किसान धान नहीं बेच पाए है. अब साय सरकार ने फैसला लेते हुए धान खरीदी 4 दिन आगे बढ़ा दी है. 4 फरवरी तक किसान धान खरीदी केंद्रों में बेच सकेंगे.