पटना : फ्लोर टेस्ट में मिली सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉफिंडेंस देखते ही बन रहा है. तभी तो आज जब वह राज्य के अभिभाषण पर विधानसभा में अपनी बात रख रहे थे तो उन्होंने एक भी मौका नहीं छोड़ा.लालू राज से लेकर अपने काम तक को गिना दिया.
'लोकसभा में 40, विधानसभा में 200 सीट' : सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव के लिए भी खाका खीच दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को सभी 40 सीटें मिलेंगी. यही नहीं 2025 के विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी.
''शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में कितने कम लोग थे. इसमें संख्या बढ़ाई गई. 5 लाख 33 हजार युवाओं को नौकरी दी गई. इसके अलावा रोजगार भी दिया गया. महिलाओं के लिए कितना काम किया गया. पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. महिलाएं कितना ज्यादा पढ़ रही हैं.''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'पहले बिहार क्या था हर कोई जानता' :राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री ने जवाब दिया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के पति-पत्नी की सरकार में क्या काम हुआ हर कोई जानता है. हम लोग शुरू से काम ही कर रहे हैं. पुलिस बलों की संख्या कितनी कम थी, अब बहाली हो रही है. एक-एक काम कर रहे हैं. हर तरह से लोगों की सेवा कर रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया.