बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'अरे माथा से माथा टकराइये भाई, आपलोग टीका लगाकर आए हैं', देखिए जब मंत्रियों के सिर टकराने लगे नीतीश कुमार - CM Nitish Kumar

Nitish Collided Head Of Minister : पटना में डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती समारोह का कार्यक्रम था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. यहां उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला. मुख्यमंत्री मंत्री अशोक चौधरी को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिंह के पास ले आए और आपस में दोनों के सिर को आपस में टकराने लगे.

मंत्रियों के सिर टकराते नीतीश कुमार
मंत्रियों के सिर टकराते नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 5:52 PM IST

देखें कैसे सीएम नीतीश ने मंत्रियों का सिर टकराया. (ETV Bharat)

पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद एक बार फिर से पुराने अंदाज में दिखाई दिए. सीएम नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी का माथा मंत्री प्रेम कुमार के माथा से लड़ा दिये. प्रेम कुमार टीका लगाकर पहुंचे थे. प्रेम कुमार के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के माथा से भी अशोक चौधरी का माथा सटा दिए.

मंत्रियों के सिर टकराने लगे नीतीश कुमार :दरअसल, मुख्यमंत्री अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती समारोह में भाग लेने विधानसभा परिसर पहुंचे थे. समरोह में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे मंत्री विजय चौधरी मंत्री, प्रेम कुमार, मंत्री मंगल पांडे और मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे थे.

डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह के जयंती समारोह का कार्यक्रम (ETV Bharat)

नजारा देख मुस्कुराने लगे लोग : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार और मंत्री अशोक चौधरी टीका लगाकर कार्यक्रम में आए थे, इसलिए नीतीश कुमार ने तीनों नेताओं के सिर टकरा दिए. इसे देखकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे.

'इसमें कोई राजनीति नहीं' :इस घटना के बाद जेडीयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि यह तो नीतीश कुमार का प्यार हैं, इसमें कोई राजनीति नहीं है, जिस-जिसने ने चंदन लगा रखा था सबको प्यार से मिलवा रहे थे. चुनाव के दो महीने के बाद पहला कोई कार्यक्रम था, जिसमें नीतीश कुमार का भाव दिखा.

''मुख्यमंत्री हमेशा तिलक का सम्मान करते है और लोगों को प्रेरित करते हैं कि सभी तिलक लगाएं. यह सनातन का संस्कार है और सनातन के संस्कार को उन्होंने प्रेरित किया है. सभी लोगों को तिलक लगाना चाहिए.''- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार

टीका प्रकरण के बाद अशोक चौधरी को सीएम नीतीश ने लगाया था गला (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

पहले भी ऐसा कर चुके हैं CM नीतीश :अगर गौर से देखा जाए तो, पहले भी मुख्यमंत्री ऐसा करते रहे हैं. अशोक चौधरी का माथा नेता या पत्रकार से लड़ाते रहे हैं, जिनके माथे पर टीका लगा रहता है. हालांकि पिछले कई महीनों से ऐसा करना मुख्यमंत्री ने छोड़ दिया था. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसी महापुरुष के जयंती समारोह पर आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश के इस रवैया को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें :-

OMG! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के साथ ये क्या किया? देखें VIDEO

पहले पकड़ी थी गर्दन..आज कंधे पर रखा सिर.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्री के साथ ऐसा क्यों किया जानें..

टीका पर टिप्पणी मामले में नीतीश की सफाई.. गले लिपटकर बोले- 'हम किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं'

Last Updated : Jun 18, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details