पटना: लोकसभा चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार जदयू कार्यकारिणी की बड़ी बैठक बुला ली है. 5 अक्टूबर को यह बैठक पटना में होने जा रही है. 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. जो जानकारी मिल रही है जदयू के तरफ से 120 सीट पर दावेदारी ठोकने की तैयारी है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे.
''नेता जो निर्देश देंगे मिशन 2025 पर काम होगा. इस बार एनडीए को साल 2010 से अधिक सीट मिलेगी. इस पर नेता ने पहले ही 225 के पार ऐलान कर दिया है. सीटों को लेकर एनडीए के शीर्ष नेता तय करेंगे. चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. नीतीश कुमार का ना विकल्प है ना था और ना होगा.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू, बिहार
नवरात्रि में राज्य कार्यकारिणी की बैठक: पटना में 5 अक्टूबर को जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी की बड़ी बैठक की तैयारी शुरू हो गई है. अभी हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित 118 सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी का नीतीश कुमार ने गठन किया है. मिशन 2025 को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण है. बीच दशहरा में यह बैठक बुलाई गई है. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक बाकी था. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेडीयू: राज्य कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव सहित कई तरह के प्रस्ताव पास होंगे. बैठक में मिशन 2025 जो चुनौती हमारे सामने है उसको फतह करने के लिए नेता के दिशा निर्देश को सुनेंगे. 2020 में जदयू का प्रदर्शन काफी खराब रहा. उसका अफसोस पार्टी के तमाम नेताओं को है, तो क्या इस बार अधिक सीटों पर जदयू विधानसभा का चुनाव लड़ेगा? इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2020 का जिक्र हम नहीं करना चाहते हैं.
''पार्टी के हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के बारे में विपक्ष लोकसभा चुनाव से पहले किस तरह की बातें कर रहा था. अनाप-शनाप विपक्ष बोल रहा था लोकसभा चुनाव में क्या रिजल्ट आया. बिहार में हमारे नेता का ना तो विकल्प था ना विकल्प है और ना ही आगे विकल्प होने की संभावना है. सबने देखा है हमारी पार्टी की जड़ें कितनी गहरी हैं. लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़े थे 12 सीट पर जीते हैं. तीन सीट पर काफी कम अंतर से हारे हैं. 2025 में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू, बिहार