रापयुर:मेडिकल कॉलेज के अटल ऑडिटोरियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. आयोजन में लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ सीएम विष्णु देव साय ने किया. गुरुवार तक चलने वाले आयोजन में सड़क सुरक्षा पर बनी 44 फिल्मों को दिखाया जाएगा. फिल्म के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े टिप्स दिए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से जो दिखाया जा रहा है उसे देखकर इंसान जरूर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखेगा.
रायपुर में सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म महोत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ
जब आप घर से दफ्तर के लिए निकलते हैं तो क्या हेलमेट या सीट बेल्ट लगाते हैं. अगर आपका जवाब नहीं है तो आप रायपुर में चल रहे लघु फिल्म महोत्सव को देखने जरूर जाएं.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 24, 2024, 9:18 PM IST
सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म महोत्सव: रायपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहे आयोजन में जिन 44 फिल्मों को दिखाया जाएगा, उसके कलाकार और डायरेक्टर को सीएम ने सम्मानित किया. साय ने कहा कि इस तरह का आयोजन बीच बीच में होते रहना चाहिए. जो लोग हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं उनको ट्रैफिक नियमों का जरूर पालन करना चाहिए. अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन की सुरक्षा होती है. सीएम ने नशा करके गाड़ी चलाने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि अपनी जान की फिक्र सभी को करनी चाहिए. वाहन चलाते वक्त तो किसी भी कीमत पर फोन पर बात नहीं करना चाहिए.
स्क्रीनिंग के बाद 44 फिल्मों का हुआ चयन: 400 से ज्यादा फिल्मों आयोजन में शामिल होने के लिए आई थीं. चयन के बाद ये तय हुआ कि चुनिंदा 44 फिल्मों का ही प्रसारण किया जाएगा. दो दिनों तक चलने वाले आयोजन में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाएगा. सड़क सुरक्षा से जुड़ी संस्थाएं और लोगों को भी आयोजन में आमंत्रित किया गया है. यातायात विभाग के एडीजी प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन लोगों की ही सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को उठा रहा है. अगर लोग अपनी सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगेंगे तो आधे से ज्यादा हादसे अपने आप रुक जाएंगे.