संभलः भाई के साथ पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई 13 वर्षीय किशोरी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 20 मिनट तक मधुमक्खियां डंक मार-मारकर किशोरी पर हमला करती रहीं. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब धुआं किया तब मधुमक्खियां भागीं, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी.
हयात नगर थाना इलाके के गांव सीतापुरी निवासी महिपाल के तीन बच्चे हैं. पिता महिपाल ने बताया कि 15 वर्षीय बेटा मोहित और 13 वर्षीय बेटी मनसा पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गए थे. दोनों बहन-भाई पशुओं के लिए चारा ले रहे थे. इस बीच मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में दोनों जान बचाकर भागे. मनसा को मधुमक्खियों ने चारों ओर से घेर लिया. 20 मिनट तक मधुमक्खियां उसे डंक मारती रहीं. इस दौरान वह चिल्लाती रही. उधर, मोहित ने घर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग और धुंआ किया. इसके बाद मधुमक्खियां भागीं.