समस्तीपुर : एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान बाल-बाल बच गए हैं. दरअसल उनका हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बच गया है. वैसे किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है. अगर समय रहते इसको ठीक नहीं किया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
चिराग पासवान का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा : बताया जाता है कि लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान हेलीकॉप्टर से उजियारपुर के मोहद्दीनगर में जनसभा करने पहुंचे थे. यहां पर लैंडिंग के दौरान उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गया. चिराग पासवान नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे.
मिट्टी में फंसा पहिया : हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का पहिया धंस गया था. इसकी तस्वीर भी सामने आयी है. चिराग पासवान के कार्यालय से यह तस्वीर भेजी गई है. चूंकि यह हेलीपैड चुनाव के समय बनाया जाता है. कई बार गीली मिट्टी का इस्तेमाल घातक साबित हो सकता है. इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ रहा है.
अमित शाह के हेलीकॉप्टर को लेकर भी आयी थी तस्वीर : बता दें कि चुनाव के समय नेता अक्सर ही हेलीकॉप्टर की सवारी करते हैं. एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए उड़न खटोला का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार इसके क्रैश होने का डर बना हुआ है. कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने की तस्वीर सामने आयी थी. कहा गया था कि अनकंट्रोल हो गया. हालांकि इसका खंडन बाद में किया गया था.