मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसकी भाषा चाइनीज होने की वजह से ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाया गया है. बताया जा रहा कि उसके पास वीजा व अन्य दस्तावेज नहीं है. उससे पूछताछ करने के लिए कई एजेंसियां भी पहुंच रही है.
बैरिया बस स्टैंड से हुआ गिरफ्तार:पुलिस ने उसे शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से पकड़ा है. उसकी पहचान ली जियाकी के रूप में की गयी है. जिसकी उम्र 60 साल के आसपास बतायी जा रही है. ली जियाकी के पास से मोबाइल व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. उसकी जांच की जा रही है. उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली है. ली जियाकी के पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम भी पूछताछ कर रही है. उसके अंग्रेजी नहीं जानने के कारण पूछताछ में परेशानी हो रही है. वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है.
फोन से भारतीय सिम नहीं मिला: वहीं, उसके मोबाइल में भारतीय सिम नहीं मिला है. वह किसी कारण से भारत में बिना वीजा के आया है, किसके सहयोग से मुजफ्फरपुर तक पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि चीनी भाषा जानने वाले किसी एक्सपर्ट की मदद से उससे पूछताछ की जायेगी. फिलहाल उसे ब्रह्मपुरा पुलिस की हिरासत में रखा गया है.