नालंदा : बिहार के नालंदा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इलाके में जिसने भी इस खबर को सुना उसकी रूह कांप गई. यहां एक 6 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्चे का शव पुआल के ढेर से बरामद किया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस एक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
बच्चे का रेता गला, हाथ पैर की उंगलियां काटीं :मामला जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र का है. यहां 6 साल के मासूम का शव गांव के ही मोबाइल टावर के पास धान के पुंज में दबा हुआ मिला. बच्चे के गले को रेता गया था. उसके हाथ पैर की उंगलियां काटी गईं थी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या तड़पा-तड़पा कर की गई.
कौन है मासूम का हत्यारा? : मृत बच्चे की पहचान सोनू पासवान के बेटे दीपांशु कुमार के रूप में हुई है. रविवार दोपहर के समय वह घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. शाम के समय जब ठंड बढ़ी तो उसकी मां उसे ढूंढते हुए बाहर निकली, लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चला.
बच्चे का शव देख परिवार में मची चीख पुकार :रात तक बच्चे की तलाश परिजन करते रहे. किसी अनहोनी का आभास हुआ तो लोग डर गए. सोमवार को गांव के कुछ बच्चे खेलते हुए शव के पास पहुंचे तो बच्चे को देख कर गांव में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर बच्चे का शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''2 बजे उसकी मां ने उसे खाना खिलाया. उसके बाद वो बाहर खेलने चला गया. काफी देर तक घर नहीं लौटा. उसकी तलाश की. टॉवर के पास उसका शव किसी ने देखा. उसके हाथ पैर का उंगली कटा हुआ था, गला रेत दिया था. मेरे बच्चे को किसने मारा पता नहीं, मासूम की क्या गलती थी?.''- मृतक बच्चे का मामा