छिंदवाड़ा: ये कहानी उस 5 साल की मासूम बेटी की है, जिसके सिर से पिता का साया भी छिन गया और वो अपने पिता का अंतिम संस्कार भी सुकून से नहीं कर पाई, क्योंकि उसके गांव में अंतिम संस्कार करने के लिए दो गज सरकारी जमीन भी नहीं है. इस गांव के हालात यह है कि अगर किसी की मौत हो जाए तो अंतिम संस्कार करने के लिए या तो जंगल में जाना पड़ता है या फिर किसी जमीन के मालिक के सामने हाथ फैलाना पड़ता है. यहां श्मशान घाट भी नहीं है.
बेटी ने बरसात के बीच त्रिपाल के सहारे दी मुखाग्नि
जिस 5 साल की मासूम को मौत का मतलब भी नहीं पता, वो अपने पिता की चिता को अग्नि दे रही है, लेकिन सिस्टम की बेरुखी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, बरसते पानी के बीच में गांव में शमशान घाट के लिए जगह नहीं होने की वजह से जंगल का सहारा लेना पड़ा. बारिश इतनी तेज थी की चिता में आग लगाना भी मुश्किल था. गांव वालों ने चिता के ऊपर त्रिपाल लगाया, तब कहीं जाकर मासूम बेटी अपने पिता का अंतिम संस्कार कर सकी. बता दे मासूम के पिता की मौत मंगलवार को महाराष्ट्र के शहर में इलाज के दौरान हुई थी. जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव आ गए थे. वहीं रिश्तेदारों के इंतजार में अंतिम संस्कार बुधवार शाम को किया गया.
गांव में नहीं है सरकारी जमीन, लेना पड़ता है जंगल का सहारा
गांव की सरपंच सरला प्रकाश कुमरे ने बताया कि 'ग्राम पंचायत जमकुंडा में दो गांव है. भाडरी और जमकुंडा, भाडरी में मोक्षधाम है, लेकिन जमकुंडा गांव में कोई भी राजस्व की सरकारी जमीन नहीं है. जिससे यहां पर मोक्षधाम का निर्माण किया जा सके. इसी वजह से इस गांव में अगर किसी घर में कोई मौत हो जाती है तो जंगल में जाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है. यह गांव की सबसे बड़ी परेशानी है. सरपंच का कहना है कि गांव में वन विभाग की जमीन है. जहां पर अंतिम संस्कार किया जाता है, लेकिन वन भूमि होने की वजह से वहां पर मोक्षधाम निर्माण करने की अनुमति नहीं मिल सकती.
इसके लिए प्रशासन से कई बार मांग भी की गई है कि वन विभाग की जमीन का मद परिवर्तन कर कुछ हिस्सा राजस्व में दिया जाए, ताकि मोक्षधाम जैसी बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति गांव के लिए की जा सके.'