छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, सरकारी अस्पताल में खाली पद के खिलाफ विशेषज्ञ डॉक्टर के आवेदन पर 24 घंटे के भीतर मिलेगी नियुक्ति - doctor in government hospital ​

Chhattisgarh Health Minister Big announcement: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है. अब शासकीय अस्पताल में खाली पद के खिलाफ एमबीबीएस या विशेषज्ञ डॉक्टर के आवेदन पर 24 घंटे के भीतर नियुक्ति होगी.

Health Minister Shyam Bihari Jaiswal
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 4:18 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान

रायपुर:विधानसभा में शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी दी है कि हाल ही में अपनी डिग्री पूरी करने वाले 246 एमबीबीएस डाक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ किया गया है. साथ ही 21 डाक्टर्स को विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर नियुक्त किया गया है, इनमें से पचास फीसद चिकित्सक बस्तर एवं सरगुजा संभाग में दूरस्थ क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे.

जल्द खाली पदों को भरा जाएगा:इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, "राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत किसी भी हास्पिटल में, जहां भी खाली पद है, उसके खिलाफ यदि कोई एमबीबीएस डॉक्टर या विशेषज्ञ डॉक्टर आवेदन देता है तो उसे 24 घंटे के भीतर राज्य शासन से नियुक्ति मिलेगी. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में निचले कर्मचारियों से लेकर चिकित्सकों के 5 हजार से अधिक पद खाली हैं, जिन्हें जल्द ही व्यापम और पीएससी के जरिए भरा जाएगा.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक डाक्टरों की नियुक्ति होने जा रही है, ताकि आम लोग और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकें. -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

यानी कि अब शासकीय अस्पताल में खाली पद के खिलाफ एमबीबीएस या विशेषज्ञ डॉक्टर के आवेदन पर 24 घंटे के भीतर नियुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने 246 एमबीबीएस और 21 विशेषज्ञ चिकित्सकों को नियुक्ति दी है. वहीं, आने वाले समय में भी और नियुक्तियों का ऐलान किया है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी जल्द ही खत्म कर लिया जाएगा.

विश्व मानव विज्ञान दिवस 2024: कैसे मानव में आई सामाजिकता और इमोशन, जानिए
छत्तीसगढ़ी भाषा में ग्रेजुएट्स को मिलेगी नौकरी, मंत्री ने विधानसभा में किया ऐलान
बलरामपुर में बारिश और बर्फबारी, सड़कों पर छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details