मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

छतरपुर में भीषण हादसा, बागेश्वर धाम जा रहे 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, कई घायल - Chhatarpur Road Accident

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. सवारी से भरा ऑटो से टकरा गया. घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है ऑटो में सवार सभी श्रद्धालु बागेश्वर धाम जा रहे थे.

CHHATARPUR ROAD ACCIDENT
बागेश्वर धाम जा रहे 5 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 9:23 AM IST

Updated : Aug 20, 2024, 11:41 AM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. सवारी से भरा ऑटो ट्रक में घुस गया. घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. बता दें हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

छतरपुर में भीषण हादसा (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट

जानकारी के मुताबिक घटना NH-39 पर सुबह 5 बजे कदारी के पास की बताई जा रही है. जहां छतरपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर बागेश्वर धाम जा रहा ऑटो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. ऑटो सवारी पासिंग से 4 गुना ज्यादा लोड थी, बताया जा रहा है कि ऑटो वाले ने ही ट्रक में पीछे से टक्कर मारी है. वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक के पीछे बराबर से चल रहा ऑटो पीछे से टकरा गया और यह भीषण हादसा हो गया.

यहां पढ़ें...

बैतूल में तेज रफ्तार कार ढाबे में घुसी, एक्सीडेंट का वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने

ट्रक की तेज रफ्तार के आगे युवक हार गया जिंदगी की रेस, दीवार तोड़ कर रौंदा, दर्दनाक मौत

मुंडन कराने लखनऊ से आया था परिवार

संगीता यादव और उनका परिवार लखनऊ से बागेश्वर धाम अपनी एक साल की बेटी आश्वी यादव का मुंडन कराने के लिए अपने पति एवं दो और बेटियों के साथ बागेश्वर धाम के लिए निकले थे. ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने एक ऑटो लिया, जो की बागेश्वर धाम जा रहा था. ऑटो चालक ने बीच में अन्य सवारियों को भी बैठा लिया था. बताया जा रहा है कि चालक तेज रफ्तार में था और जैसे ही ऑटो बसारी गांव के पास पहुंची. तेज रफ्तार होने के चलते ट्रक से टक्कर हो गई.

5 ने मौके पर, तो दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में संगीता यादव की 1 साल की मासूम जिसका वह मुंडन कराने जा रही थी. मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 4 और लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि संगाता यादव के पति व एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरे घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मामले में एसपी अगम जैन का कहना है कि ' हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, अन्य घायलों का इलाजा जारी है. उन्होंंने कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनके परिजनों को बुलाया जाएगा और घटना की जानकारी दी जायेगी.

Last Updated : Aug 20, 2024, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details